Himachal News : कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता सड़कों का निर्माण व रखरखाव: विक्रमादित्य सिंह

0
58
Himachal News : कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता सड़कों का निर्माण व रखरखाव: विक्रमादित्य सिंह
Himachal News : कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता सड़कों का निर्माण व रखरखाव: विक्रमादित्य सिंह

Himachal News : शिमला। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री (Minister of Public Works and Urban Development) विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने कहा है कि कांग्रेस (congress) सरकार सड़कों के निर्माण, इनके रखरखाव को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। बरसात के कारण सड़कों में पानी की निकासी बेहतर ढंग से हो, इसके लिए विभाग को विशेष ध्यान देने को कहा गया है।

वे 4 जुलाई को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र (Nalagarh assembly constituency) में पार्टी प्रत्याशी हरदीप सिंह बाबा (Hardeep Singh Baba) के पक्ष में कवारणी, नंड, भोणी जोहड़ी, स्वारघाट, परोठ, रतवाड़ी, मितियां व कोहड़ी में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नालागढ़ का यह क्षेत्र ओद्योगिक विकास के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा ही विकास की राजनीति की है।

उन्होंने भाजपा (bjp) पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव थोप कर प्रदेश के विकास को विराम लगाया है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में 3 पूर्व निर्दलीय विधायकों ने भी नालागढ़, देहरा व हमीरपुर क्षेत्र के लोगों के विश्वास को तोड़ा है, जिन्होंने उन्हें 5 साल के लिये अपने वोट से विधानसभा में चुन कर भेजा था।

उन्होंने कहा कि यह तीनों निर्दलीय पूर्व विधायक अब भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इससे साफ है कि इन निर्दलीयों ने अपना ईमान बेच कर प्रदेश में पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह मजबूत और स्थिर है जो अपना कार्यकाल पूरा करेगी। विक्रमादित्य सिंह ने लोगों से हरदीप सिंह बाबा को विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि बावा के विधायक बनने से इस क्षेत्र में विकास की गति को चार चांद लगेंगे।

उन्होंने कहा कि हरदीप बावा कांग्रेस के कर्मठ नेता हैं जो हमेशा लोगों व श्रमिकों के कल्याण के प्रति समर्पित रहते हैं। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : आपदा के समय एनजीओ की भूमिका महत्वपूर्ण- डीसी