Himachal News : कांग्रेस ने लोभ, लालच व भय के आधार पर जीता उपचुनाव: डा. बिंदल

0
195
Himachal News : कांग्रेस ने लोभ, लालच व भय के आधार पर जीता उपचुनाव: डा. बिंदल
Himachal News : कांग्रेस ने लोभ, लालच व भय के आधार पर जीता उपचुनाव: डा. बिंदल

Himachal News : शिमला। भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष (State President) डा. राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal) ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार डेढ़ वर्ष से चल रही है।

इस मध्य लोकसभा चुनाव हुए सरकार ने पूरी ताकत झोकी, करोड़ों रुपए व सरकारी मशीनरी लगाई, परन्तु भाजपा ने प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के काम पर व भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से चारों लोकसभा सीटें जीती।

उन्होंने कहा कि इन लोकसभा चुनावों में 68 विधानसभाओं में से 61 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा जीती। डा. बिंदल ने कहा कि 10 जुलाई के 3 उपचुनावों में भाजपा ने हमीरपुर (Hamirpur) सीट जीती और मुख्यमंत्री सुक्खू (Chief Minister Sukhu) के अपने जिले की सीट भाजपा ने जीती।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए इस उपचुनाव पर लगाए और पूरी सरकार को चुनाव अभियान में लगाया तथा उम्मीदवार पर निराधार मुकदमे बनाए गए।

उन्होंने कहा कि भाजपा को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए डर, भय और आतंक का माहौल प्रदेश में खड़ा किया गया। मुख्यमंत्री ने 7 दिन हमीरपुर के गली-मौहल्लों में लगाए परन्तु वे फिर भी चुनाव हारे।

डा. बिंदल ने आरोप लगाया कि नालागढ़ (Nalagarh) के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने व मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए व्यय किए। हर मोहल्ले में शराब के अड्डे व नशे के अड्डे खोल दिए। लोगों को बंदूक के बल पर धमकाया गया।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से देहरा (Dehra) उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पीछे बड़ी मात्रा में पुलिस बल लगाकर रखा, करोड़ों रुपए की दारू व धन का व्यय किया गया।

हर चुने हुए प्रतिनिधियों को डराया व धमकाया गया। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव लोभ, लालच व भय के आधार पर कांग्रेस द्वारा जीता गया।

उन्होंने कहा कि हिमाचल (himachal pradesh) की जनता यह सब जानती है कि भारी-भरकम भ्रष्टाचार के आरोप सरकार पर लग रहे हैं, वह धन किस काम पर लगाया गया है। इसके कई प्रमाण हमारे समक्ष है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में सरकार चुनाव लड़ रही थी, न कि कांग्रेस पार्टी। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : देहरा और नालागढ़ में जीत पर खुशी, हमीरपुर में कमी को करेंगे दूर: प्रतिभा सिंह