Himachal News : सीएम सुक्खू खुद बताएं क्यों हो रहे उपचुनाव : जयराम ठाकुर

0
104
Himachal News : सीएम सुक्खू खुद बताएं क्यों हो रहे उपचुनाव : जयराम ठाकुर
सीएम सुक्खू खुद बताएं क्यों हो रहे उपचुनाव : जयराम ठाकुर

Himachal News : देहरा। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू (Sukwinder Singh Sukkhu) हमसे पूछने की बजाय खुद बताएं ये उपचुनाव क्यों हो रहे हैं?

क्यों उन्होंने ऐसे हालात पैदा कर दिए कि उनके अपने पार्टी के विधायक ही बगावत पर उतरने को मजबूर हुए। क्यों निर्दलीय विधायक के साथ ज्यादती की? क्यों उनके परिवार जनों, सहयोगियों, मित्रों, रिश्तेदारों को सत्ता के दम पर प्रताड़ित किया?

क्यों निर्दलीय विधायकों को हर बार सरकार का समर्थन करने के लिए बाध्य किया गया। क्यों निर्दलीय विधायकों के जनहितकारी कामों को लटकाया गया? क्यों उनके द्वारा उनकी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को अनसुना किया गया?

वे मंगलवार (2 जुलाई) को नंदपुर, गुलेर, सकरी, मसरूर और भटेड़ में भाजपा (BJP) उम्मीदवार होशियार सिंह (Hoshiyar Singh) के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ने सत्ता में आते ही हजारों की संख्या में संस्थान क्यों बंद किए? उन्होंने पूछा कि भाजपा सरकार में देहरा में खोले गए अस्पतालों और स्कूलों को क्यों डीनोटिफाई क्यों किया?

उपचुनाव मुख्यमंत्री की तानाशाही का नतीजा Himachal News

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश में हो रहे उपचुनाव मुख्यमंत्री की तानाशाही का नतीजा है, जिसके कारण 3 निर्दलीय विधायकों ने अपनी सदस्यता से त्यागपत्र दिया क्योंकि मुख्यमंत्री उनसे बिना शर्त समर्थन लेना चाहते थे।

सभी ने डेढ़ साल तक समर्थन किया भी, लेकिन जब कांग्रेस ने राम मंदिर के खिलाफ मुकदमा लड़ने वाले बाहरी नेता को राज्यसभा में टिकट दिया तो तीनों निर्दलीय विधायकों ने भाजपा के प्रत्याशी हिमाचल के नेता हर्ष महाजन को समर्थन दिया। इसके बाद से ही वह मुख्यमंत्री के कोपभाजन का शिकार हुए हैं।

फर्जी मुकदमों के जरिए सिर्फ़ निर्दलीय विधायकों को ही नहीं उनके परिजनों और रिश्तेदारों को भी प्रताड़ित किया गया। अब उनके पास क्या रास्ता बचा था?

देहरा के लोग देहरा के बेटे के साथ Himachal News

नेता प्रतिपक्ष ने कहा की देहरा के लोग देहरा के बेटे के साथ हैं जो दिन रात देहरा के विकास के लिए कार्यरत हैं। देहरा में नंदनाला पर पुल के लिये होशियार सिंह ने मुझसे मुख्यमंत्री रहते कई बार कहा।

इस पुल से 25 हजार से ज्यादा लोगों को राहत मिलती। भाजपा सरकार में इस पुल को स्वीकृत किया और 11 करोड़ रुपए जारी कर दिए। जब से निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा दिया है तब से इस पुल का निर्माण कार्य रोक दिया गया है।

मुख्यमंत्री को लगता है कि इस पुल के निर्माण का श्रेय होशियार सिंह को मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है, होशियार सिंह ने कभी श्रेय लेने के लिए नहीं सुविधा देने के लिए काम किया है। वह आज भी वही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देहरा के लोग अपने धरतीपुत्र के साथ हैं। इस बार होशियार सिंह अपनी जीत के पुराने रिकॉर्ड तोड़ेंगे।

कांग्रेस ने स्थानीय प्रत्याशी की उपेक्षा की Himachal News

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने स्थानीय प्रत्याशी की उपेक्षा की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने भी यहां से उपचुनाव में लड़ने की इच्छा जताई थी लेकिन उनके साथ क्या हुआ, वह पूरा प्रदेश जानता है।

किस तरह से मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने आवास में बंधक बनाकर रखा और अपनी बात मनवाई। इसी तरह की तानाशाही मुख्यमंत्री निर्दलीय विधायकों के साथ भी करते थे।

निर्दलीय चुना हुआ प्रतिनिधि उसे चुनने वाली जनता के लिए जवाबदेह होता है सत्ताधारी पार्टी के एजेंडे का नहीं। उन्होंने कहा कि तीनों निर्दलीय विधायकों के जीतने के बाद कांग्रेस सरकार अतीत की बात हो जाएगी।

राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक बोलना दुर्भाग्यपूर्ण Himachal News

नेता प्रतिपक्ष ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इतनी बड़ी आबादी को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष द्वारा हिंसक कहना दुर्भाग्यपूर्ण है।

इस तरह से बहुसंख्यक समाज के प्रति सदन में की गई टिप्पणी से शांति और अहिंसा परमोधर्म: की जीवन पद्धति का आचरण करने वाले हिंदू धर्मावलम्बियों का भी अपमान है। कांग्रेस द्वारा इस तरह की टिप्पणी बार-बार की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Himachal News : पीएम मोदी ने विदेशों में भारत की धाक के उदाहरण गिनाए जो की हमारे लिए गर्व की बात : जयराम ठाकुर