Himachal News : वार्षिक भंडारा हवन में पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू

0
272
Himachal News : वार्षिक भंडारा हवन में पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू
Himachal News : वार्षिक भंडारा हवन में पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू

Himachal News : शिमला। मुख्यमंत्री (Chief Minister) सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने बुधवार को यहां हिमाचल प्रदेश सचिवालय कर्मचारी धार्मिक सभा (Himachal Pradesh Secretariat Employees Religious Meeting) द्वारा आयोजित वार्षिक भंडारे के अवसर पर आयोजित हवन में पूणार्हूति डाली और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

उन्होंने धार्मिक सभा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी सौहार्द और सचिवालय समुदाय में सद्भावना को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि सचिवालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी उनके परिवार के सदस्य हैं और परिवार का मुखिया होने के नाते उन्होंने इस कार्यक्रम में शिरकत की है।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, विधायक नीरज नैयर, कांग्रेस नेता सुरेंद्र मनकोटिया, मुख्यमंत्री के OSD रितेश कपरेट, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, सचिवालय कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा, सभा के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य उपस्थित थे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal पहुंचे 1 करोड़ से अधिक सैलानी