Himachal News : शिमला। मुख्यमंत्री (Chief Minister) सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने आज यहां महादेव स्टूडियो (Mahadev Studio) के बैनर तले फिल्माया गया भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित गीत ‘मेरे केदारा’ (Mere Kedara) जारी किया। मुख्यमंत्री ने गीत, संगीत व फिल्मांकन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक गीत (Religious Songs) हमारी समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) देवी-देवताओं की भूमि है तथा ऐसे गीत हमारी धार्मिक भावनाओं को संजोए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने भगवान शिव से हिमाचल प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की है।

Himachal News : मुख्यमंत्री ने ‘मेरे केदारा’ गीत जारी किया

सुमन ठाकुर (Suman Thakur) द्वारा रचित इस गीत को नेहा दीक्षित (Neha Dikshit) ने स्वरबद्ध किया है और राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने इसे निर्देशित किया है। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह तथा आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा भी उपस्थित थे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal Pradesh प्रशासनिक सेवाएं संघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला