Himachal News : हमीरपुर। भाजपा (bjp) के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (jai ram thakur) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) में अस्थिरता के दौर के लिए अगर कोई दोषी है तो केवल मुख्यमंत्री हैं। उनका नैतिक दायित्व बनता है कि वह अपने सभी विधायकों को साथ लेकर उनका काम करते, जिसमें वह असमर्थ रहे। यहां तक कि वह अपने हमीरपुर के विधायकों को भी साथ नहीं रख सके। वे गुरुवार को हमीरपुर (hamirpur) में मीडिया से बात कर रहे थे।

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार विधायकों पर निराधार आरोप लगाते रहे, जिससे आहत होकर उन्होंने इस्तीफे देने का निर्णय लिया। विधायकों पर गलत मामले दर्ज किए गए, उनके कारोबार बंद कर दिए गए और वह इस प्रताड़ना को सहन नहीं कर पाए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को डर था कि शायद वह उपचुनाव में हार जाए इसलिए विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने 3 महीने तक निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार नहीं किए। जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने स्वयं तीनों उपचुनावों वाले विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है और तीनों क्षेत्रों में जनता को सरकार के दबाव की परवाह नहीं है। लोग बढ़ चढ़कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वैसे तो मुख्यमंत्री को राज्यसभा के चुनाव के बाद हार स्वीकार करते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए था, पर उन्होंने नहीं दिया। उसके बाद लोकसभा में भाजपा ने चारों सीटों पर जीत दर्ज की, मंडी भाजपा ने कांग्रेस (congress) से छीनी और 61 विधानसभाओं में भाजपा ने जीत हासिल की। कांग्रेस के तो अधिकतर मंत्री भी अपने विधानसभा क्षेत्र से लीड नहीं दिल पाए और मुख्यमंत्री खुद हार गए।

इसका मतलब साफ है कि वर्तमान सरकार की लोकप्रियता समाप्त हो गई है। जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हालातों के दौर से विचलित हो गए हैं। उन्होंने पूछा कि सुक्खू (sukhu) भाई 18 महीने में आपके क्या किया, एक योजना बता दो, हम इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमीरपुर में 300 करोड़ का मेडिकल कॉलेज दिया, पर अपने अभी तक उसका स्टेट शेयर तक नहीं दिया। जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने भोरंज में आईपीएच (IPH) और पीडब्ल्यूडी (PWD) की डिविजन दी, बड़सर से मिनी सचिवालय (Mini Secretariat), फोरलेन दिए।

मुख्यमंत्री जी, आपने तो डिनोटिफिकेशन का दौर चला दिया जिसमें आपने हमीरपुर से 2 डिग्री कॉलेज, आईपीएच डिवीजन नादौन, अटल आदर्श विद्यालय, 2 सीएससी, वेटनरी हस्पताल छीन लिया और आपने 18 महीने में कुछ नहीं किया।” Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : विकास कार्यों पर तालाबंदी कांग्रेस की निशानी: अनुराग ठाकुर