Himachal News : धर्मशाला को ग्रीन-क्लीन सिटी बनाने के लिए अभियान होगा शुरू

0
172
Himachal News : धर्मशाला को ग्रीन-क्लीन सिटी बनाने के लिए अभियान होगा शुरू
Himachal News : धर्मशाला को ग्रीन-क्लीन सिटी बनाने के लिए अभियान होगा शुरू

Himachal News : धर्मशाला। धर्मशाला (Dharamshala) को ग्रीन (Green) तथा क्लीन सिटी (Clean City) बनाने की दिशा में अभियान आरंभ किया जाएगा जिसमें सभी नागरिकों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल (zafar iqbal) ने बताया कि 28 जुलाई को धर्मशाला नगर निगम क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान आरंभ किया जाएगा इसमें सभी वार्डों में व्यवस्थित तरीके से वृक्षारोपण की मुहिम आरंभ की जाएगी।

इस मुहिम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने का प्लान भी तैयार किया गया है ताकि धर्मशाला को ग्रीन सिटी के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के पश्चात पौधों की देखभाल इत्यादि की जिम्मेदारी भी निर्धारित की जाएगी ताकि पौधारोपण अभियान का उददेश्य पूर्ण हो सके।

नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल ने इस मुहिम में स्वैच्छिक संस्थाओं सहित सभी नागरिकों से बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान भी किया ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ा जा सके।

प्लास्टिक अपशिष्ट के पृथकीकरण तथा निस्तारण पर दिया जा रहा विशेष बल Himachal News

नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल ने कहा कि नगर निगम धर्मशाला को स्वच्छ तथा सुंदर शहर बनाने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से शत-प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा उठाया जा रहा है और अब प्लास्टिक अपशिष्ट के पृथकीकरण पर भी विशेष फोक्स किया जा रहा है तथा प्लास्टिक अपशिष्ट के उचित निस्तारण के लिए प्लास्टिक अपशिष्ट प्रोसेसर (PWP के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा ताकि धर्मशाला नगर निगम का सारा प्लास्टिक अपशिष्ट यहां से भेजा जा सके।

प्लास्टिक अपशिष्ट के सही निस्तारण की निगरानी के लिए नगर निगम के कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है ताकि निर्धारित मापदंडों के तहत कूड़ा कचरा निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि घरों से ही प्लास्टिक तथा तरल अपशिष्ट का पृथकीकरण सुनिश्चित करें ताकि निस्तारण में आसानी हो सके। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : नाबार्ड ने की 10 हजार एफपीओ के गठन एवं संवर्धन योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक