Himachal News : पंचायतीराज संस्थाओं के 141 पदों के लिए उपचुनाव 29 सितंबर को

0
237
Himachal News : पंचायतीराज संस्थाओं के 141 पदों के लिए उपचुनाव 29 सितंबर को
Himachal News : पंचायतीराज संस्थाओं के 141 पदों के लिए उपचुनाव 29 सितंबर को
  • कुल 150 पंचायतों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू

Himachal News : शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पंचायतीराज संस्थाओं (Panchayati Raj institutions) के 141 विभिन्न पदों के लिए 29 सितंबर को उपचुनाव (By-election) होगा। राज्य निर्चाचन आयोग (State Election Commission) ने पंचायतीराज संस्थाओं के अलग-अलग 141 पदों के लिए उपचुनावों की अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के जारी होने के साथ ही हिमाचल की 150 पंचायतों में शनिवार से कोड आफ कंडक्ट (code of conduct) लागू हो गया है।

आचार संहिता के लागू होते ही संबंधित पंचायत में विकास कार्य पर 1 महीने की रोक रहेगी। ग्राम सभा की बैठक में नए प्रस्ताव पारित नहीं किए जाएंगे। संबंधित पंचायत में कर्मचारियों की ट्रांसफर (Transfer) और नई अपॉइंटमेंट (Appointment) पर भी रोक रहेगी। राज्य चुनाव आयोग ने जिन पदों के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी की है, उनमें 9 पद ग्राम पंचायत प्रधान, 17 उप प्रधान, 1 पंचायत समिति सदस्य, 2 जिला परिषद सदस्य तथा 112 पंचायत के वार्ड वार्ड सदस्य शामिल हैं।

चुनाव की प्रक्रिया Himachal News

पंचायतीराज संस्थाओं के विभिन्न पदों के लिए होने वाले उपचुनाव में मतदान 29 सितंबर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशी 11 से 13 सितंबर तक सुबह 11 बजे से सांय 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।

नामांकन पत्रों की छंटनी 16 सितंबर को होगी तथा 18 सितंबर को सुबह 10 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की वापिसी के तत्काल बाद चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की जाएगी तथा प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Himachal News : धर्मशाला में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ

29 सितंबर को सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। चनावों में लिए पोलिंग स्टेशन के नाम भी 11 सिंतबर को जारी कर दिए जाएंगे। पंचायत प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के मतों की गणना मतदान के तुरंत बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी, जबकि पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के लिए होने वाले मतगणना 30 सितंबर को संबंधित विकास खंड कार्यालय में सुबह 9 बजे शुरू होगी।

किस जिले में कितनी सीटों पर होंगे उपचुनाव Himachal News

हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों की कुछ सीटों पर यह उपचुनाव होने हैं। इसके तहत जिला बिलासपुर में 3 प्रधान व 7 वार्ड सदस्य, जिला चम्बा में 3 उपप्रधान, 5 वार्ड सदस्य, हमीरपुर में 1 प्रधान, 2 उपप्रधान, 11 वार्ड सदस्य व 1 जिला परिषद सदस्य, जिला कांगड़ा में 5 उपप्रधान, 38 वार्ड सदस्य व 1 पंचायत समिति सदस्य, किन्नौर में 1 उपप्रधान व 3 व वार्ड सदस्य, लाहौल-स्पीति में 5 वार्ड सदस्य व 1 जिला परिषद सदस्य, मंडी में 3 प्रधान, 3 उपप्रधान व 15 वार्ड सदस्य, शिमला में 1 उपप्रधान व 13 वार्ड सदस्य, सिरमौर में 1 प्रधान व 3 वार्ड सदस्य, सोलन में 4 वार्ड सदस्य, ऊना में 1 प्रधान, 1 उपप्रधान व 8 वार्ड सदस्य के पदों के लिए उपचुनाव होने हैं।

कहां लगेगी आदर्श आचार संहिता Himachal News

ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के चुनावों के लिए पूरे ग्राम पंचायत में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। इसी तरह पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए संबंधित पंचायत समिति के सभी वार्डों तथा जिला परिषद सदस्यों के उपचुनाव के लिए संबंधित जिला परिषद के वार्डों में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी।

लाहौल-स्पीति से जिला परिषद सदस्य अनुराधा राणा के विधायक बनने के बाद यह पद खाली हो गया था जिस पर 29 सितंबर को चुनाव होगा। इसी तरह, रणजीत सिंह के भी विधायक चुने जाने के बाद यहां पर भी जिला परिषद के सदस्य का पद खाली हो गया था जिस पर यह चुनाव होना है। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : विभागीय परीक्षा बोर्ड ने घोषित किए परीक्षा परिणाम