Bus Accident In Kullu District, (आज समाज), शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आज एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार सुबह लगभग साढ़ ग्यारह बजे हादसा हुआ और इसमें बस चालक की मौत हो गई है। इसके अलावा भी कई अन्य लोगों के मरने की आशंका और कई घायल हुए हैं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Parliament Live Updates: संसद में विपक्षी सांसदों का फिर हंगामा, कार्यवाही स्थगित

करसोग से आनी के रास्ते पर थी बस

जानकारी के अनुसार बस करसोग के आनी के रास्ते पर थी। इसी दौरान श्वाड-निगान सड़क पर शकेलड़ के पास वह गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि बस टुकड़ों में बंट गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बस में 25 लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम ने राहत एवं बचाव का काम शुरू किया। पुलिस के साथ इलाके के लोगों ने भी बचाव अभियान में मदद की।

चालक की मौके पर ही मौत : डीसी

कुल्लू के जिलाधिकारी तोरुल एस रवीश ने बताया कि हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं कुछ यात्री अस्पताल में भर्ती हैं और उनका उपचार चल रहा है। रवीश ने कहा, हमारी बचाव की टीम घटनास्थल पर है।

पट्टा टूटने से अनियंत्रित हुई बस

घायलों में से कुछ लोगों ने बताया कि बस का पट्टा टूटने के कारण दुर्घटना हुई। पट्टा टूटने के बाद चालक का बस पर से नियंत्रण खो गया और यह गहरी खाई में गिर गई।

ये भी पढ़ें : Parliament Updates: लोकसंत्र में राहुल का नहीं भरोसा, चर्चा में नहीं लेना चाहते भाग