Himachal News : शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के प्रवक्ता एवं ठियोग (Theog) के विधायक (MLA) कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने देश के 2024-25 के आम बजट (Budget) पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा ने यह बजट अपने गठबंधन सहयोगियों को खुश करने व प्रधानमंत्री की कुर्सी पक्की करने को बनाया है।

उन्होंने कहा कि बजट पूरी तरह दिशाहीन है जिसमें न तो बढ़ती महंगाई रोकने के ही कोई उपाय है और न ही बढ़ती बेरोजगारी कम करने के कोई उपाय। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में भी कोई मजबूत योजना का उल्लेख बजट में नहीं है।

कुलदीप सिंह राठौर ने संसद में प्रस्तुत आम बजट को आईवाश बताते हुए कहा कि इस बजट में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की बड़ी अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित हिमाचल प्रदेश का बजट में राहत देने का उल्लेख तो किया गया है, पर यह स्पष्ट नहीं है कि यह राहत कितनी व किस रूप में दी जाएगी, जबकि आपदा से प्रदेश को 12 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।

राठौर ने कहा कि प्रदेश के बागवानों विशेष तौर पर सेब उत्पादकों को इस बजट से घोर निराशा हुई है। राठौर ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि विदेश से आने वाले सेब पर आयात शुल्क शत प्रतिशत किया जाएगा, पर ऐसा कुछ नहीं हुआ।

इसी तरह किसानों को भी इस बजट में सब्जबाग दिखाने की कोशिश की गई है, पर देश के किसान भाजपा की नीति व नियत से भली-भांति परिचित है। कुलदीप राठौर ने केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा का दोहरा चरित्र सबके सामने है।

बिहार (Bihar) व आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की अपनी सहयोगी सरकारों को खुश करने के लिए इन्हें आर्थिक पैकेज जारी किए गए हैं, जबकि कांग्रेस व गैर भाजपा शासित राज्यों की बजट में पूरी तरह अनदेखी की गई है। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : वार्षिक भंडारा हवन में पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू