Himachal News : विकास से प्रेरित बजट: राकेश जम्वाल

0
144
Himachal News : विकास से प्रेरित बजट: राकेश जम्वाल
Himachal News : विकास से प्रेरित बजट: राकेश जम्वाल

Himachal News : मंडी। भाजपा (BJP) के मुख्य प्रवक्ता और सुंदरनगर (Sundarnagar) से विधायक (MLA) राकेश जम्वाल (Rakesh Jamwal) ने कहा कि केंद्र सरकार का आम बजट 2024 (Budget) विकास से प्रेरित है और 2047 के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को छूने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उठाया दृढ़ कदम है।

उन्होंने आम बजट 2024 में हिमाचल के विषय में अलग से बात रखने पर प्रधानमंत्री मोदी व वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 7वीं बार बजट पेश करके नया रिकॉर्ड कायम किया है।

इस बजट में उनका फोकस शिक्षा, रोजगार, किसान, महिला और युवाओं पर रहा है जोकि विकास की धूरी है। राकेश जम्वाल ने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी और 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला बजट 2024-25 में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें : Himachal Pradesh विधानसभा सचिवालय पहुंचे पंजाब विधानसभा अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले वर्ष आई आपदा से प्रदेश को उभरने के लिए विशेष योजनाओं का उल्लेख जो बजट में हुआ है, उससे हिमाचल जैसे कठिन परिस्थितियों वाले राज्य को संबल मिलेगा। हिमाचल प्रदेश के लोग जो आपदा से राहत का इंतजार कर रहे है, उनके लिए यह वरदान से कम नहीं होगा। राकेश जम्वाल ने कहा कि बजट में 4 मुख्य वर्गों गरीब, युवा, किसान और महिलाओं पर फोकस किया गया है।

आम बजट 2024-25 ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है। इसमें अंत्योदय की भावना, विकास की असीम संभावना है। इस आम बजट में अन्नदाता किसानों की समृद्धि के 1 लाख 52 हजार करोड़ रुपए कृषि और सहायक उपकरण के लिए, महिला सशक्तिकरण के लिए 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक का प्रावधान किया गया है।

देश के युवाओं को और अधिक साधन संसाधन मिले और अधिक स्वरोजगार बढ़े उसके लिए निवेश को बढ़ाया गया है, कृषि, पर्यटन और MSME पर विशेष ध्यान दिया गया है। ये ऐसे सेक्टर हैं जो देश की GDP में ग्रोथ करते हैं और रोजगार के अवसर देते हैं। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : AYUSH विभाग के लिए लगाई क्षमता निर्माण कार्यशाला