Himachal News : बाक्सिंग के पदक विजेताओं को किया सम्मानित

0
184
Himachal News : बाक्सिंग के पदक विजेताओं को किया सम्मानित
Himachal News : बाक्सिंग के पदक विजेताओं को किया सम्मानित

Himachal News : शिमला। बुशहर बाक्सिंग क्लब (Bushehr Boxing Club) ने शनिवार को रामपुर (rampur) में बाक्सिंग (boxing) में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री (Minister of Public Works and Urban Development) विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि भविष्य में यह पदक विजेता खेलों में इस क्षेत्र का ही नहीं, बल्कि प्रदेश व देश का नाम भी गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने सभी युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया और अपने आस-पास के लोगों को भी नशे से दूर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज के समय में खेलों को आगे बढ़ाना बहुत जरूरी है जिससे शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी हो।

उन्होंने कहा कि आज के समय में युवाओं में तनाव के कारण मानसिक रोग बढ़ता जा रहा है और युवा नशे की और आकर्षित हो रहे हैं। हमें युवाओ को नशे से दूर रखना है और उनका ध्यान खेलों में लगा कर उन्हें समाज की बुरी आदतों से दूर रखना है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लड़कियों को किसी भी खेल में खुद को लड़कों से कम नहीं आंकना चाहिए और हर खेल में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र उनका घर है और इस क्षेत्र के विकास के लिए सरकार द्वारा हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने बाक्सिंग में पदक विजेता मोनिका नेगी, सुनीता, श्रीतिमा ठाकुर, रितिक मंजर, मुस्कान, वाणी, आशका, सबुरी, स्तुति, शिवम नेगी, निशांत, नकुल, वंदना, रितिका, चिराग, चेष्टा, अंकित, सृष्टि नेगी और श्रुति को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

बुशहर बाक्सिंग क्लब रामपुर के अध्यक्ष तिलकराज शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और रामपुर को खेलो इंडिया सेंटर (khelo india centre) देने के लिए सभी की ओर से धन्यवाद किया। इस अवसर पर आनी के पूर्व विधायक किशोरी लाल, उप-मंडलाधिकारी नागरिक रामपुर निशांत तोमर, SDPO नरेश शर्मा, अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस सतीश वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश बहल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग रसवीर सिंह नेगी, प्रधानाचार्य पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर आरसी गुप्ता व बुशहर स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : कर्मचारी और शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से की भेंट