Himachal News : उपचुनावों में भाजपा लगाएगी जीत की हैट्रिक: अनुराग ठाकुर

0
176
Himachal News : उपचुनावों में भाजपा लगाएगी जीत की हैट्रिक: अनुराग ठाकुर
Himachal News : उपचुनावों में भाजपा लगाएगी जीत की हैट्रिक: अनुराग ठाकुर

Himachal News : देहरा। पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) व हमीरपुर (Hamirpur) लोकसभा सांसद (Lok Sabha MP) अनुराग ठाकुर (anurag thakur) ने कहा है कि न तो मुख्यमंत्री सुक्खू (Chief Minister Sukhu) और न ही कांग्रेस प्रत्याशी का देहरा (Dehra) से कोई संबंध है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस (congress) को देहरा में चुनाव लड़ने के लिए कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिल तो बाहरी को यहां से टिकट देने का काम किया मगर जिसको नादौन ने नकारा, उसे देहरा कभी नहीं स्वीकार करेगा।

उन्होंने कहा कि देहरा में कांग्रेस आपसी अंतर्कलह से जूझ रही है और इनके स्थानीय नेताओं ने मुख्यमंत्री पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं। वे 6 जुलाई को यहां प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में जहां एक तरफ मोदी जी (Narendra Modi) ने जीत की हैट्रिक लगाई तो कांग्रेस ने भी लगातार तीसरी बार हार की हैट्रिक लगाई है। अब हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में तीन विधानसभा उपचुनाव में भाजपा जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है।

अगर देहरा की बात करें तो यहां पर जितने भी विकास कार्य हुए हैं सब भारतीय जनता पार्टी की देन है। फिर चाहे सेंट्रल यूनिवर्सिटी हो, फोरलेन हो, जू हो, सड़कों का चौड़ीकरण हो, शिक्षा या स्वास्थ्य केंद्रों की बात हो यह सब देहरा में भाजपा के कारण ही संभव हो पाया है।

अनुराग ठाकुर में कहा कि कांग्रेस ने मात्र 1.5 साल में 25000 करोड़ का कर्ज लेकर प्रदेश पर कर्ज का बोझ 95000 करोड़ पहुँचा दिया। कांग्रेस ने प्रदेश को दिया तो कुछ नहीं, लेकिन यहाँ चल रहे स्वास्थ्य संस्थान, शिक्षा केंद्र, सरकारी स्कूल में बच्चों को दी जाने वाली वर्दियां हों या मजदूरों को मिलने वाली सुविधाएं हों, सब बंद करने का काम किया।

कांग्रेस ने मित्रों को लाभ पहुँचाने के अलावा 18 महीने में कुछ नहीं किया। ये पहला चुनाव है जहां कोई सरकार बिना उपलब्धि के जनता के बीच जाकर वोट मांग रही है।

यह भी पढ़ें : Hyundai Instar EV SUV से उठा पर्दा

मुख्यमंत्री बताएं कि क्या देहरा में कांग्रेस प्रत्याशी की हार के बाद भी देहरा में घोषित संस्थानों को डीनोटिफाई करेंगे, क्या कांग्रेस प्रत्याशी के हार के बाद भी देहरा को जो जिला बनाने की माँग उठी है तो इसे जिला बनायेंगे, 4 कमरों के कॉलेज को कितनी जल्दी भवन सरकार की ओर से दिया जाएगा, सिविल अस्पताल में सुविधाओं व डाक्टरों की कमी को क्या पूरा किया जाएगा।

देहरा की जनता समझदार है और वो यहाँ पर डराने-धमकाने वाले बाहरी को नहीं बल्कि देहरा के विकास में समर्पित रहे होशियार सिंह जी को चुनेगी।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब मैं पहली बार सांसद बना था तो उस समय देहरा में एक नारा चलता था देहरा कोई नहीं तेरा। मैंने उस समय देहरा की जनता से वादा किया था कि देहरा के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आऊँगा।

देहरा के विकास को नये पंख लगाने के लिए मैंने केंद्र से सेंट्रल यूनिवर्सिटी मंजूर कराई, मगर तब की प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के निर्माण को रोकने के लिए सारे हथकंडे अपनाए और 5 साल इसे रोक कर रखा। सत्ता परिवर्तन हुआ और आज प्रदेश में अच्छी शिक्षा के साथ रोजगार, स्वरोजगार व कारोबार बढ़ाने के लिए सबसे तेज गति के साथ अगर किसी प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है तो वो 500 करोड़ की लागत से बन रही सेंट्रल यूनिवर्सिटी है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले वर्ष हिमाचल में आपदा आई थी तब भी लोगों ने कांग्रेस का असल चाल, चरित्र और चेहरा देख लिया था। मोदी सरकार ने राहत के लिए तुरंत 1,762 करोड़ मुहैया कराए थे। मनरेगा के तहत हजारों करोड़ दिए और प्रधानमंत्री सड़क योजना के लिए 2,700 करोड़ रुपए भेजे।

इसके साथ-साथ लगभग 20,000 ग्रामीण आवास भी दिए गए लेकिन कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार ने हिमाचलवासियों को आपदा से राहत पहुंचाने के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने तो तिरपाल बांटने में भी भाई भतीजावाद दिखाया और केंद्र ने जो पैसे दिए उसे भी ठीक से उपयोग नहीं किया।

अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के देहरा विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी होशियार सिंह के पक्ष में जातिदास मंदिर, ढलियारा बाजार, नेहरन पुखर बाजार, होटल ब्लू मैंगो, नेहरन पुखर, बरजाता बस्ती तल्ला पट्टा व देहरा बाजार में जनसंपर्क व जनसभा को भी संबोधित कर भाजपा की प्रचंड जीत का आह्वान किया। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : जेपी सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल