Himachal News : शिमला। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष (BJP State President) डा. राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal) ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) पर राजनीतिक हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि जो मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन (Assembly Constituency Naidun) के नहीं हुए, वे देहरा के क्या होंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव विकास से लड़े जाते हैं, दादागिरी व गुंडागर्दी से नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने काम के आधार पर एक बार चुनाव लड़ कर देखें, सारी असलियत सामने आ जाएगी।
डा. बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने पिछले 18 महीने में देहरा विधानसभा क्षेत्र में क्या काम किया, वह देहरा की जनता को बताएं और उस आधार पर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि देहरा या प्रदेश के अन्य हिस्से को तो छोड़िये, मुख्यमंत्री ने अपने गृहक्षेत्र नादौन विधानसभा की जनता के लिए क्या काम किया, उसे बताकर वोट मांगें, डराकर, धमका कर व झूठे सब्जबाग दिखाकर वोट न मांगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार का गुंडाराज हिमाचल की जनता नहीं सहेगी और उसका कड़ा जबाब देगी। डा. बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। वह जो वायदे करते हैं, घोषणाएं करते हैं, हकीकत में उसके विपरीत कार्य करते हैं।
उन्होंने कहा कि यदि देहरा विधानसभा क्षेत्र को अपनी पत्नी का विधानसभा क्षेत्र बनाना था तो 18 महीने के कार्यकाल में 200 बिस्तरों का अस्पताल बनाया जा सकता था और यहां के इलाके के मरीजों को टांडा मेडिकल कालेज के धक्कों से बचाया जा सकता था, लेकिन सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने ऐसा नहीं किया।
उन्होंने कहा कि अब सुक्खू जी बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं, जिस भी गांव में जाते हैं उस गांव में आसमान से तारे तोड़कर जमीन पर लगाने के वायदे करते हैं, परन्तु देहरा की जनता इन झूठी घोषणाओं में फंसने वाली नहीं है।
जनता पूछ रही कि जसवां प्रागपुर के आफिस क्यों करवाए बंद Himachal News
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देहरा की जनता पूछ रही है कि कमलेश ठाकुर (kamlesh thakur) ने अपने मायके जसवां प्रागपुर के एसडीएम कार्यालय को क्यों बंद करवाया? अपने मायके के प्राईमरी हैल्थ सैन्टर को क्यों बंद करवाया?
अपने मायके के संस्थानों को क्यों बंद करवाया? उन्होंने कहा, “देहरा की जनता यह जान चुकी है कि सुखविन्द्र सरकार गिने चुने मित्रों की सरकार है और देहरा में भी 2-4 मित्र छोड़े जाएंगे जो देहरा की जनता का उत्पीड़न करेंगे, शोषण करेंगे।
नाम मुख्यमंत्री जी का होगा, काम उन मित्रों के टोले का होगा। इसलिए देहरा की जनता होशियार सिंह के साथ खड़ी है और भाजपा को वोट देगी।” Himachal News
यह भी पढ़ें : Himachal News : हिमाचल सरकार माफिया राज की गिरफ्त में: राजीव बिंदल