Himachal News : करोड़ों का घोटाला करने वाला बैंक का सहायक प्रबंधक न्यायिक हिरासत में भेजा

0
318
Himachal News : करोड़ों का घोटाला करने वाला बैंक का सहायक प्रबंधक न्यायिक हिरासत में भेजा
Himachal News : करोड़ों का घोटाला करने वाला बैंक का सहायक प्रबंधक न्यायिक हिरासत में भेजा
  • राज्य सहकारी बैंक नौहराधार की शाखा में करोड़ों के घोटाले के आरोपी पर एक्शन

Himachal News : रमेश पहाड़िया। नाहन। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक नौहराधार (The Himachal Pradesh State Cooperative Bank Nauhradhar) की शाखा में करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोपी सहायक प्रबंधक (Assistant manager) ज्योति प्रकाश (Jyoti Prakash) को 5 दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

नौहराधार को-आपरेटिव बैंक (Nauhradhar Co-operative Bank) की शाखा में हुए 4.2 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच शिमला से आई आडिट टीम (Audit Team) द्वारा की जा रही है। आरोपी 2013 से इस शाखा में कार्यरत था और जांच में यह पता लगा कि उसने कब से और कितना घोटाला किया है।

शिमला से आए MD श्रवण मांटा और हिमाचल प्रदेश को-आपरेटिव बैंक (Himachal Pradesh Co-operative Bank) के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम ने मीडिया को बताया कि अभी तक जांच 2017 तक की अवधि को कवर कर रही है। आडिट टीम बारीकी से जांच कर रही है जिसमें 2-3 दिन और लग सकते हैं।

एमडी श्रवण मांटा ने नौहराधार बाजार (Nauhradhar Market) में व्यापार मंडल के सदस्यों से मुलाकात की और जांच में तेजी लाने का आश्वासन दिया। घोटाले की गंभीरता को देखते हुए CBI को भी जांच के लिए लिखा गया है। उधर, डीएसपी संगडाह (DSP Sangdah) मुकेश ढड़वाल ने बताया कि उक्त कर्मी को गुरुवार को कोर्ट मे पेश किया गया व न्यायालय ने उक्त आरोपी को 14 दिन के लिए न्यायालय हिरासत मे भेजा गया है। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : तीन दिनों में बिल जमा नहीं हुआ तो कटेगा बिजली कनेक्शन