Himachal News : बाल रक्षा भारत ने जिला प्रशासन को सौंपा ड्रोन

0
101
Himachal News : बाल रक्षा भारत ने जिला प्रशासन को सौंपा ड्रोन
बाल रक्षा भारत ने जिला प्रशासन को सौंपा ड्रोन

Himachal News : चम्बा। जिला के चुनौतीपूर्ण मौसम (Weather) की स्थिति और सीमित पहुंच के कारण जिले की आपदाओं के प्रति उच्च संवेदनशीलता (High Sensitivity) को देखते हुए बाल रक्षा भारत (Child Protection India) ने 2 जुलाई को 20 किलोग्राम तक वजन वाली आवश्यक सामग्रियों को ले जाने सक्षम ड्रोन (Drone) को उपायुक्त कार्यालय (Deputy Commissioner’s Office) के कक्ष में उपायुक्त व अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (District Disaster Management Authority) की अध्यक्षता में जिला प्रशासन (District Administration) को हस्तांतरण किया।

इस कार्य के लिए उपायुक्त व अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चम्बा (Chamba) ने बाल रक्षा भारत और जी एंटरटेनमिंटन और एंटरप्राइजिंग लिमिटेड (Zee Entertainment & Entertaining Limited) का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बाल रक्षा भारत जिसे सेव द चिल्ड्रन भी कहा जाता है, ने आज जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को एक ड्रोन प्रदान किया है।

यह भी पढ़ें : Himachal News : एमएसपी से 30% अधिक लाभ पर शराब बेचने पर प्रतिबंध

यह ड्रोन निगरानी और परिवहन क्षमता रखता है जो बाढ़ (Flood), भूस्खलन (Landslide) से कटे हुए क्षेत्रों में 20 किलोग्राम तक अवश्य आपूर्ति पहुंचने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि अपनी उन्नत सुविधाओं के साथ यह ड्रोन विभिन्न आपदाओं से निपटने,खोज और बचाव मिशन, क्षति मूल्यांकन और बुनियादी ढांचे की निगरानी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जिला के लिए प्रभावशाली साबित होगा।

उन्होंने कहा कि आपात स्थितियों के दौरान दूरदराज के क्षेत्रों में आवश्यक आपूर्ति पहुंचने की चुनौती के समाधान करने को लेकर एसडीएमए के द्वारा इसे खरीदा गया है और जिला चम्बा की विकेट भौगोलिक स्थिति को देखकर इसे जिला चंबा में स्थापित किया गया जिसकी आज आधिकारिक तौर पर जिला चंबा में सफल लांचिंग की गई।

Himachal News : बाल रक्षा भारत ने जिला प्रशासन को सौंपा ड्रोन
बाल रक्षा भारत ने जिला प्रशासन को सौंपा ड्रोन

उन्होंने जिले के ऐतिहासिक चैगान में बाल रक्षा भारत के द्वारा प्रदान किए गए ड्रोन की विधिवत लांचिंग की। इस दौरान ड्रोन को चैगन से सुल्तानपुर हेलीपैड तक आवश्यक सामग्री के साथ उड़ाया गया और वापिस चैगान तक लाया गया।

इससे पूर्व उपायुक्त ने बल रक्षा भारत और जी एंटरटेनमिंटन और एंटरप्राइजिंग लिमिटेड के विभिन्न पदाधिकारी को शाल व टोपी पहनकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर मुख्य अरण्यपाल अभिलाष दामोदरन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी मैहला, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैंहरा, एसडीएम चम्बा अरुण शर्मा, कमांडेंट होम गार्ड विनोद धीमान, जिला राज्य अधिकारी जगदीश चंद, सहायक मैनेजर बाल रक्षा भारत नवीन शुक्ला, प्रतिनिधि गिव-डू एंड जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड स्वाति शाही व भूपेंद्र कश्यप सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : समावेशी चुनाव सुनिश्चित करने को अनेक कदम उठाए: मनीष गर्ग