Himachal News : शिमला। राजभवन, विधानसभा, लोकायुक्त तथा लोकसेवा आयोग (Raj Bhavan, Assembly, Lokayukta and Public Service Commission) हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) के अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन (Officers and Staff Organization) के पदाधिकारी बुधवार को मांगों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष (speaker of the assembly) कुलदीप सिंह पठानिया (Kuldeep Singh Pathania) से उनके कार्यालय कक्ष में मिले।
इन पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि उन्हें पूर्व की भांति हिमाचल सरकार सचिवालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के बराबर संशोधित सचिवालय पे (Secretariat Pay) दी जाए। मांगों को लेकर पठानिया को अवगत करवाते हुए इन संगठनों के प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि उन्हें सचिवालय पे मिल रही है लेकिन उसे हिमाचल प्रदेश सिविल सेवाएं संशोधित वेतन नियम 2022 के लागू होने के उपरांत संशोधित नहीं किया गया है, जबकि हिमाचल प्रदेश सरकार सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी इसे संशोधित रूप में ले रहे हैं।
पठानिया ने इन प्रतिनिधियों को उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। साथ ही आगामी कार्यवाही के लिए अपना मांग पत्र लिखित रूप में प्रस्तुत करने को कहा। Himachal News
यह भी पढ़ें : Himachal News : सितंबर से शुरू होगी पशुधन गणना: चंद्र कुमार