Himachal News : आशुतोष गर्ग होंगे जेपी नड्डा के निजी सचिव

0
253
Himachal News : आशुतोष गर्ग होंगे जेपी नड्डा के निजी सचिव
Himachal News : आशुतोष गर्ग होंगे जेपी नड्डा के निजी सचिव

Himachal News : शिमला। वर्ष 2014 बैच (2014 Batch) के आईएएस अधिकारी (IAS Officer) आशुतोष गर्ग (Ashutosh Garg) को केंद्र सरकार (Central government) में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। गर्ग को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री (Union Minister of Health & Family Welfare and Chemicals & Fertilizers) जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) के निजी सचिव (उप सचिव के बराबर) के रूप में तैनाती दी गई है।

केंद्रीय कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। उनकी यह नियुक्ति कार्यभार संभालने के बाद 5 साल के लिए होगी। नई जिम्मेदारी संभालने के लिए प्रदेश सरकार से आशुतोष गर्ग को तुरंत रिलीव करने को कहा गया है।

इससे पहले भी केंद्र में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बनने पर जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने आईएएस अधिकारी रितेश चौहान (IAS officer Ritesh Chauhan) की सेवाएं अपने कार्यालय में ली थी।

आशुतोष गर्ग के पास इस समय विशेष सचिव वित्त एवं कार्मिक का दायित्व था। इसके अलावा प्रदेश के कई अन्य आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में है।

इसमें मनीष गर्ग, रोहन चंद ठाकुर और मानसी सहाय ठाकुर सहित कई अन्य अधिकारियों के नाम चर्चा में हैं। इसके अलावा, प्रदेश में आगामी समय में जल्द प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल की संभावना बनी हुई है। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : सिरमौर में 31 अगस्त तक डायरिया नियंत्रण अभियान