Himachal News : चुनाव बीतते ही Pyaari Behna Samman Nidhi में लोगों से रिकवरी की पैंतरेबाजी कर रही सरकार: जयराम ठाकुर

0
254
Himachal News : चुनाव बीतते ही Pyaari Behna Samman Nidhi में लोगों से रिकवरी की पैंतरेबाजी कर रही सरकार: जयराम ठाकुर
Himachal News : चुनाव बीतते ही Pyaari Behna Samman Nidhi में लोगों से रिकवरी की पैंतरेबाजी कर रही सरकार: जयराम ठाकुर

Himachal News : शिमला। नेता प्रतिपक्ष (opposition leader) जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने कहा कि चुनाव खत्म होते ही सुक्खू सरकार (Sukhu Government) फिर से पैंतरेबाजी पर उतर आई है।

उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से पता चला है कि अब सरकार सुख सम्मान निधि (sukh samman nidhi) के तहत महिलाओं को दिए गए पैसों की रिकवरी के रास्ते तलाश रही है। इस बाबत संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

इसके अलावा, महिलाओं को दी जाने वाली दूसरी किस्त के नियमों में भी फेरबदल की तैयारी की जा रही है और इससे जुड़ी फाइलें तैयार की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मातृशक्ति से इस तरह का धोखा भाजपा (BJP) सहन नहीं करेगी और सरकार के हर जनविरोधी निर्णय का डटकर विरोध करेगी।

जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस (congress) ने 10 गारंटियां प्रदेश के लोगों को दी थी लेकिन सरकार बनने के बाद लोगों की साथ ठगी करने का काम शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की गारंटी थी कि प्रदेश की 18 से 60 साल तक की हर महिला को सम्मान निधि के रूप में 1,500 रुपए हर माह मिलेंगे लेकिन सरकार बनने के बाद डेढ़ साल तक इस विषय पर कोई बात ही नहीं हुई।

जब सरकार के पैर उखड़ने लगे, प्रदेश के लोग सड़कों पर आ गए तो सरकार ने इंदिरा गांधी सुख सम्मान योजना (Indira Gandhi Sukh Samman Yojana) की घोषणा कर दी। आचार संहिता (Code of conduct) के दौरान ही फार्म निकाले और लोगों से लाखों की संख्या में फार्म भरवाए और तमाम प्रतिबंध लाद दिए।

सरकार के अनुसार मात्र 46 हजार महिलाओं को 1500 रुपए जारी किए। सरकार द्वारा प्रदेश की लाखों महिलाओं के साथ धोखा किया गया। अब प्रदेश के लोकसभा के आम चुनाव, विधानसभा के उपचुनाव खत्म हो गए तो अब सरकार महिलाओं से तमाम प्रतिबंधों का हवाला देकर सुख सम्मान निधि की रिकवरी करने की तैयारी कर रही है।

चुनाव के दौरान अलग रवैया और चुनाव के बाद अलग रंग दिखाकर सरकार ने प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह कांग्रेस की पुरानी आदत है।

इस सरकार ने हर साल युवाओं को 1 लाख रोजगार और 300 यूनिट फ्री बिजली (Free Electricity) देने की भी गारंटी दी थी लेकिन बीते कल ही कैबिनेट की बैठक में सब्सिडी (Subsidy) वापस ले ली गई।

एक भी नौकरी नहीं निकाली, पिछली भर्तियों के रिजल्ट पेंडिंग पड़े हुए हैं। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) भंग कर दिया, 10 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी से निकाल दिया गया। हजारों संस्थान बंद कर दिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिन वादों से साथ सत्ता हासिल की, अब उसके पूर्णत: विपरीत आचरण करना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार को जन विरोधी निर्णयों से बाज आना चाहिए।

उपचुनाव का जनादेश स्वीकार Himachal News

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा उपचुनाव का जनादेश स्वीकार है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश के लोगों के हितों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इन उप चुनावों में कहां कमी रह गई भारतीय जनता पार्टी इस पर चिंतन करेगी। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : 9 विधानसभा उपचुनाव थोपने पर लोगों से माफी मांगे भाजपा: संजय अवस्थी