Himachal News : 15 दिनों के भीतर बालूगंज के लिए वैकल्पिक मार्ग किया जाएगा तैयार: विक्रमादित्य सिंह

0
211
Himachal News : 15 दिनों के भीतर बालूगंज के लिए वैकल्पिक मार्ग किया जाएगा तैयार: विक्रमादित्य सिंह
Himachal News : 15 दिनों के भीतर बालूगंज के लिए वैकल्पिक मार्ग किया जाएगा तैयार: विक्रमादित्य सिंह

Himachal News : शिमला। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री (Minister of Public Works and Urban Development) विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने गुरुवार को एमएलए क्रासिंग (MLA Crossing) के पास हुए भूस्खलन (Landslide) का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि MLA क्रासिंग के पास हुए भूस्खलन से बालूगंज (Baluganj) वाली सड़क मलबे से दब गई है।

अल्पावधि के लिए 15 दिनों के भीतर बालूगंज के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाएगा ताकि लोगों को आने-जाने में सुविधा हो। उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक दृष्टि से इस क्षेत्र का वैज्ञानिक तरीके से ट्रीटमेंट कर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इस सड़क के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा उचित DPR तैयार की जा रही है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विधानसभा से चौड़ा मैदान बालूगंज सड़क को भी ठीक करने के लिए दीर्घकालिक दृष्टि से समाधान निकाला जायेगा। इस सड़क में जल निकासी की समस्या की बात भी सामने आई है उस दृष्टि से भी आवश्यक कार्य किया जायेगा।

PWD 15 करोड़ से खरीदेगा अतिरिक्त वैली ब्रिज Himachal News

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि बरसात के मध्यनजर पूरे प्रदेश में काफी पुलों को क्षति हो रही है। लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा अतिरिक्त वैली ब्रिज की खरीद की जाएगी और इस पर 15 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।

Himachal News : 15 दिनों के भीतर बालूगंज के लिए वैकल्पिक मार्ग किया जाएगा तैयार: विक्रमादित्य सिंह
Himachal News : 15 दिनों के भीतर बालूगंज के लिए वैकल्पिक मार्ग किया जाएगा तैयार: विक्रमादित्य सिंह

धामी महाविद्यालय का किया निरीक्षण Himachal News

इसके उपरांत लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों के साथ 16 मील स्थित राजकीय महाविद्यालय धामी (Government College Dhami) का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि धामी महाविद्यालय के भवन के साथ काफी दरारें आई हुई हैं जिससे महाविद्यालय का एक हिस्सा असुरक्षित हो गया है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का भवन अभी भी सुरक्षित है लेकिन बड़ी-बड़ी दरारों से खतरा बना हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग वाली सड़क से महाविद्यालय की सड़क तक काफी दरारें आई हैं।

इस क्षेत्र को चरण वार वैज्ञानिक तरीके से ठीक किया जायेगा ताकि महाविद्यालय भवन को सुरक्षित किया जा सके। इसके उपरांत विक्रमादित्य सिंह ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनका निराकरण किया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त अनुपम कश्यप, पूर्व विधायक सोहन लाल, लोक निर्माण विभाग मुख्य अभियंता सुरेंद्र कुमार जगोटा, अधीक्षण अभियंता दीपक राज, प्राचार्य डा. जनेश कपूर, मंडल अध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal में दूध की खरीद में उल्लेखनीय वृद्धि: सीएम सुक्खू