Himachal News : शैलेष भटनागर। पालमपुर। पैराग्लाइडिंग के मशहूर विश्व प्रसिद्ध बीड़-बिलिंग में स्थित पीजी गुरुकुल से पैराग्लाइडिंग का कोर्स करने वाली अलीशा ने लद्दाख में हुई प्री-पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप में गोल्ड जीत कर एक और उपलब्धि अपने नाम की है।
अलीशा प्री-पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप में चैंपियनशिप में पोडियम यानी प्रथम स्थान जीतने वाली पहली भारतीय महिला और PGWC में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली भारतीय पायलट के रूप में रचने के बाद अब सबसे अधिक ऊंचाई लद्दाख में प्रथम स्थान प्राप्त कर देश की पहली महिला पैराग्लाइडर पायलट बन गई है।
अलीशा ने इस जीत के बाद बताया कि कठिन मौसम की स्थिति और तीव्र प्रतिस्पर्धा के साथ पोडियम में प्रथम स्थान प्राप्त करना एक चुनौती था। इस जीत के लिए अलीशा ने आरेंज लाइफ पैराग्लाइडिंग स्कूल, कमशेट, महाराष्ट्र व भारत के शीर्ष पायलट विजय सोनी का आभार प्रकट किया।
अलीशा की इस जीत पर पीजी गुरुकुल के संस्थापक और वरिष्ठ पैराग्लाइडर पायलट गुरप्रीत सिंह ढींढसा ने कहा कि वह एक अच्छी पायलट है और लगन से पैराग्लाइडिंग सीखा है जिसका परिणाम इस जीत के साथ आ गया है। Himachal News
यह भी पढ़ें : Peace Agreement: केंद्र सरकार, त्रिपुरा और दो उग्रवादी संगठनों के बीच शांति समझौते पर दस्तखत