Himachal News : 3 से 9 सितंबर के मध्य होगा Agniveer सेना भर्ती का आयोजन

0
2401
Himachal News : 3 से 9 सितंबर के मध्य होगा Agniveer सेना भर्ती का आयोजन
Himachal News : 3 से 9 सितंबर के मध्य होगा Agniveer सेना भर्ती का आयोजन

Himachal News : शिमला। भारतीय सेना (Indian Army) में अग्निवीर योजना (Agniveer yojana) के तहत वर्ष 2024-25 के लिए हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन (solan), शिमला (shimla), सिरमौर (Sirmour) और किन्नौर (KINNAUR) के आनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (online joint entrance examination) (CEE) पास किए उम्मीदवारों (Candidates) के लिए अग्निवीर सेना भर्ती (Agniveer Army Recruitment) का आयोजन 3 से 9 सितंबर, 2024 के मध्य किया जाएगा।

यह जानकारी भर्ती निदेशक शिमला (Director of Recruitment, Shimla) ने दी। उन्होंने बताया कि आनलाइन परीक्षा (online exam) में सफल हुए सभी उम्मीदवार अपने सिविल दस्तावेजों (civil documents) के सत्यापन (Verification) जैसे कि 10वीं (10th) एवं 12वीं (12th) पास की अंकतालिका (Mark sheet), मूल निवास स्थायी प्रमाण-पत्र (Domicile Permanent Certificate), डोगरा/माइनॉरिटी प्रमाण-पत्र (Dogra/Minority Certificate), जाति प्रमाण-पत्र (caste certificate), चरित्र प्रमाण पत्र (character certificate) (तहसीलदार द्वारा आनलाइन जारी हुआ) एवं एन.सी.सी (NCC), खेल प्रमाण-पत्र (Sports Certificate) अवश्य साथ लाएं।

भर्ती निदेशक ने कहा कि अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा (Agniveer Common Entrance Exam) में सफल उम्मीदवारों को भर्ती के दौरान शारीरिक दक्षता (Physical Efficiency) और मापदंड (Criteria) से होकर गुजरना होगा। शारीरिक दक्षता और मापदंड के तहत उम्मीदवारों को 5 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ना होगा।

इसके लिए कुल 60 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके उपरांत उम्मीदवारों को 10 पुल अप्स (Pull Ups) करने होंगे और इसके लिए 40 अंक निर्धारित किए गए हैं।

उम्मीदवारों को 09 फीट लम्बी छलांग (long jump) और जिग-जैग बैलेंस टेस्ट (Zig-Zag Balance Test) भी पास करना होगा। उन्होंने कहा कि जो उम्मीदवार 1.6 किलोमीटर दौड़ को 5 मिनट 45 सेकंड के न्यूनतम समय में पास करेंगे, वही उम्मीदवार भर्ती रैली के अगले चरण के लिए चयनित होंगे।

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना अवश्य जांच लें। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना उम्मीदवारों के मोबाइल पर एस.एम.एस. (SMS) या उनके पंजीकृत ईमेल आई.डी. (email id) पर भी भेजी जाएगी। Himachal News

यह भी पढ़ें : Karnal News : मोदी-पुतिन में बातचीत के बाद रूस में फंसे युवक के वतन लौटने की उम्मीद