Himachal News : 3 विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों के लिए सायं 6 बजे तक लगभग 70.5% वोटिंग

0
164
Himachal News : 3 विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों के लिए सायं 6 बजे तक लगभग 70.5% वोटिंग
Himachal News : 3 विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों के लिए सायं 6 बजे तक लगभग 70.5% वोटिंग

Himachal News : शिमला। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (chief electoral officer) मनीष गर्ग (Manish Garg) ने निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित कर इसे सफल बनाने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने मतदान में रुचि दिखाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में योगदान देने के लिए पहली बार भाग लेने वाले युवा मतदाताओं एवं बुजुर्ग मतदाताओं, महिला मतदाताओं तथा दिव्यांगजन मतदाताओं सहित सभी श्रेणी के मतदाताओं का भी आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि राज्य मुख्यालय (State Headquarters) में पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम (Poll Day Monitoring System) (PDMS) के माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार सायं 6 बजे तक 3 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 70.5% मतदान दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि लोग सुबह जल्दी ही अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंचना आरंभ हो गए थे और मतदान आरंभ होने से प्रात: 11 बजे तक 15.99 मतदान प्रतिशतता दर्ज की गई, जो दोपहर 1 बजे तक 48.52 प्रतिशत, जबकि सायं 6 बजे तक यह लगभग 70.5 प्रतिशत दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि सायं 6 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार सोलन (solan) जिले के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र (Nalagarh assembly constituency) में सबसे अधिक लगभग 78 प्रतिशत, हमीरपुर (hamirpur) में 67.7 प्रतिशत और देहरा (dehra) में 65.42 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशतता के अंतिम आंकड़े सभी पोलिंग पार्टियों (polling parties) के वापिस आने तथा दस्तावेजों की स्क्रूटनी के बाद ही जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा उप-चुनावों के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से दो महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Himachal News : ईडी की जांच के दायरे में आए खनन कारोबारियों से संबंधों पर जवाब दें सुक्खू: जयराम ठाकुर

देहरा व नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में 5-5, जबकि हमीरपुर से 3 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि पूरी मतदान प्रक्रिया की रीयल टाइम मॉनिटरिंग के लिए 315 मतदान केंद्रों को लाइव वेब कास्टिंग (Live webcasting) के माध्यम से कवर किया गया जिसकी राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्षों के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही थी।

प्रदेश में पूर्णत: महिलाओं द्वारा संचालित 6, दिव्यांगजनों द्वारा 1 तथा युवाओं द्वारा 3 मतदान केंद्र संचालित किए गए। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, 9 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में हुए मतदान के अतिरिक्त 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 1,523 तथा 348 दिव्यांगजन मतदाता होम वोटिंग के माध्यम से अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं।

10 जून, 2024 को हुई उप-चुनावों की घोषणा से राज्य के जिला हमीरपुर, देहरा व नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो जाने के बाद मतदान के दिन तक पुलिस, आयकर, राज्य कर एवं आबकारी, वन तथा उद्योग विभागों की प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में लगभग 3.4 करोड़ की जब्ती की गई। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : ईडी और सीबीआई भाजपा के राजनीतिक हथियार: जगत सिंह नेगी