Himachal News : कुटलैहड़ में पहली बार आयोजित होगा भव्य कार्निवल

0
184
Himachal News : कुटलैहड़ में पहली बार आयोजित होगा भव्य कार्निवल
Himachal News : कुटलैहड़ में पहली बार आयोजित होगा भव्य कार्निवल
  • अंदरौली में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 12.50 करोड़: डीसी जतिन लाल
  • 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक चलेगा उत्सव

Himachal News : शैलेष भटनागर। ऊना। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोबिंद सागर झील के किनारे स्थित पर्यटन स्थल अंदरौली में पर्यटन विकास पर करीब 12.50 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। इस धनराशि का उपयोग जेट स्कीइंग, काया किंग, नौकायन और यॉच जैसी विभिन्न जलीय मनोरंजक गतिविधियों के उपकरण खरीदने के लिए किया जाएगा जिससे अंदरौली को पर्यटकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाया जा सके।

यह जानकारी उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने कुटलैहड़ पर्यटन विकास समिति (KTDS) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इन जलीय गतिविधियों के अलावा स्थानीय व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए फूड वैन भी खरीदी जाएंगी। साथ ही गरीब दास मंदिर के पास एक प्रतीक्षा स्थल (वेटिंग एरिया) विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे पर्यटकों को और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

कार्निवल से आरंभ होगा उत्सवधर्मी संस्कृति का नया अध्याय Himachal News

उन्होंने बताया कि अंदरौली में इस वर्ष पहली बार एक भव्य कार्निवल का आयोजन किया जाएगा। यह कार्निवल 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक चलेगा और इसमें जलक्रीड़ाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय स्ट्रीट फूड स्टॉल और कैंडल कैंपिंग जैसी मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने कुटलैहड़ दौरे में कार्निवल के आयोजन को लेकर निर्देश दिए थे। उनके निर्देश अनुरूप जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन से न केवल अंदरौली के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यहां की उत्सवधर्मी संस्कृति का भी एक नया अध्याय शुरू होगा। कार्निवल में आयोजित होने वाली विविध गतिविधियां स्थानीय संस्कृति और पर्यटन को एक नया आयाम देंगी।

15 सितंबर तक श्रद्धालुओं की पीर गौस मंदिर तक पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश Himachal News

उपायुक्त ने मंदिर पीर गौस पाक 11वीं वाला चंगर चैरिटेबल सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें उन्होंने मंदिर में चल रहे 11 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मंदिर तक अस्थायी रास्ते के निर्माण को शीघ्र पूरा करने और 15 सितंबर तक श्रद्धालुओं की मंदिर तक पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

साथ ही, मंदिर के प्रथम और द्वितीय तल को लीज पर देने के लिए टेंडर शीघ्र बुलाए जाएंगे और मंदिर चैरिटेबल समिति ने आंगन को पक्का करने और चारदीवारी निर्माण के लिए 3 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है।

बैठक में एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल, सीपीओ संजय सांख्यान, जिला पंचायत अधिकारी नीलम कटोच, बीडीओ बंगाणा सुशील कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : कुपोषण-अनीमिया को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान शुरू