Himachal News : शिमला। उपायुक्त (Deputy Commissioner) शिमला (shimla) अनुपम कश्यप (Anupam Kashyap) ने मानसून (monsoon) के चलते शिमला शहर में आपदा (Disaster) की स्थिति में राहत कार्यों हेतु गठित गृह रक्षकों (Home Guard) के त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) के साथ विशेष बैठक की।
इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि शहर में मानसून के दिनों में आपदा से निपटने के लिए गृह रक्षकों का 9 सदस्यीय दल बनाया गया है। इस दल को पूरा प्रशिक्षण दिया गया है और आपदा के समय यह दल लाइफ लाइन (Life Line) का काम करेगा।
कश्यप ने कहा कि यह दल कम से कम समय में आपदा स्थल पर पहुंचेगा ताकि राहत कार्यों को तीव्र गति से पूरा किया जाए। उपायुक्त ने दल को निर्देश दिए कि दल का हर सदस्य स्वयं सतर्क रहे और आपस में बेहतर संवाद स्थापित करते हुए आपदा में राहत कार्यों को पूरा करें।
उपायुक्त ने कहा कि दल के पास अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध होंगे जोकि राहत कार्यों को पूर्ण करने में मददगार साबित होंगे। उन्होंने त्वरित प्रतिक्रिया दल को हमेशा सतर्क रहने के लिए कहा है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सभी असुरक्षित स्थानों पर एहतियात के तौर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा और त्वरित प्रतिक्रिया दल के सदस्य मौजूद रहे। Himachal News
यह भी पढ़ें : Himachal News : हिमुडा सतत एवं समावेशी शहरी विकास के दृष्टिगत नवाचार अपनाए: राजेश धर्माणी