Himachal News : ज्वालामुखी के सलिहार में 75वें वन महोत्सव का आगाज

0
94
Himachal News : ज्वालामुखी के सलिहार में 75वें वन महोत्सव का आगाज
Himachal News : ज्वालामुखी के सलिहार में 75वें वन महोत्सव का आगाज

Himachal News : शैलेष भटनागर। धर्मशाला। ज्वालामुखी (Jwalamukhi) विधानसभा क्षेत्र के सलिहार (Salihar) में बुधवार को विधायक (MLA) संजय रतन (sanjay rattan) की अध्यक्षता में 75वें वन महोत्सव कार्यक्रम (75th Van Mahotsav Programme) का आयोजन किया गया। संजय रतन ने इस अवसर पर आंवले का पौधा रोपित कर सबको पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विधायक ने लोगों को हर वर्ष 1-1 पेड़ लगाने और उसके संरक्षण की बात कही। उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए वनों के संवर्धन और संरक्षण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण में पौधरोपण का विशेष महत्व है।

वन मंडल देहरा (dehra) में 300 हेक्टेयर भूमि पर 2 लाख 50 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इस अभियान में स्थानीय लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी जिससे स्थानीय लोगों का भावात्मक जुड़ाव उस पौधे से हो। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के इस दौर में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए।

उन्होंने उपस्थितजनों का आह्वान करते हुए कहा कि वे न केवल पौधों का रोपण करें, बल्कि एक पेड़ बनने तक इनकी निरंतर देखभाल भी करें। कार्यक्रम में DFO देहरा सन्नी वर्मा, असिस्टेंट कमांडेंट SSB सपड़ी जिया लाल, तहसीलदार ज्वालामुखी मनोहर लाल, तहसील कल्याण अधिकारी ज्वालामुखी आदर्श शर्मा, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग करणवीर पटियाल, धर्मेंद्र शर्मा अध्यक्ष नगर परिषद ज्वालामुखी, राजकीय उच्च विद्यालय सलिहार के विद्यार्थी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

सरकार ने उठाए महत्वपूर्ण कदम Himachal News

उन्होंने कहा कि हरित वन क्षेत्र को बढ़ाने की दिशा में वर्तमान प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री (Chief Minister) सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) के नेतृत्व में कई पहल कर रही है। इसके लिए खाली पड़े सूखे पहाड़ों पर समग्र अभियान के तहत पौधरोपण किया जा रहा है। वन संपदा के संरक्षण एवं उचित दोहन के लिए भी प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

नियमों में आवश्यक बदलाव करते हुए वन अधिकारियों की शक्तियां भी बढ़ाई गई हैं ताकि वर्षा अथवा भूस्खलन इत्यादि से गिरे पेड़ों के उचित निस्तारण के लिए त्वरित कदम उठाए जा सकें। इससे लकड़ी की जरूरत पूरी होगी और वन विभाग के राजस्व में भी वृद्धि सुनिश्चित हो सकेगी।

ग्राम वन विकास समितियों को दिए 5 लाख रुपए Himachal News

विधायक ने जाइका परियोजना (jaica project) के तहत प्राकृतिक स्रोतों के रख-रखाव के लिए 5 विलेज फारेस्ट डेवलपमेंट सोसाइटी (Village Forest Development Society) को 1-1 लाख के चेक भेंट किए।

उन्होंने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम वन विकास समिति कोके, बलहेड़ा, सासन, कोहारपुर और गाहलियां को प्राकृतिक स्रोतों के पुनर्जीवन के लिए यह चेक भेंट किए। साथ ही जाइका प्रोजेक्ट के इनकम जेनरेशन एक्टिविटी (Income Generation Activity) के तहत 28 सिलाई मशीनों (sewing machine) का वितरण भी किया। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : तेरंग हादसे में लापता हरदेव की तलाश जारी