Himachal News : पिकअप जीप से शराब की 75 पेटियां बरामद

0
202
Himachal News : पिकअप जीप से शराब की 75 पेटियां बरामद
Himachal News : पिकअप जीप से शराब की 75 पेटियां बरामद

Himachal News : शैलेष भटनागर। चम्बा। चम्बा जिले के प्रवेशद्वार तुनुहट्टी में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप जीप से देसी शराब की 75 पेटियां बरामद की हैं। आरोपी चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। जीप और शराब को कब्जे में लेकर थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी बकलोह का दल एएसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में सोमवार देर रात तुनुहट्टी के समीप पैट्रोल पंप पर वाहनों की जांच कर रहा था। इस दौरान जसूर से चम्बा की ओर जा रही पिकअप जीप (एचपी 73-1364) को जांच के लिए रोका गया। पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसमें से शराब की 75 पेटियां बरामद हुईं।

उक्त शराब की खेप को आटे व नमक की बोरियों के नीचे छिपाया हुआ था। जीप चालक राकेश कुमार (32) पुत्र देवी चंद निवासी मल्ला डाकघर खुंदेल तहसील व जिला चम्बा शराब का कोई वैध लाइसैंस नहीं दिखा पाया जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी चुवाड़ी रमन चौधरी ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है। Himachal News

यह भी पढ़ें : RG Kar Case Updates: सुप्रीम कोर्ट के अल्टीमेटम के बावजूद काम पर नहीं लौटे डॉक्टर