Himachal News : 6 माह में 50 मेगावाट सौर ऊर्जा का होगा दोहन: मुख्यमंत्री

0
98
Himachal News : 6 माह में 50 मेगावाट सौर ऊर्जा का होगा दोहन: मुख्यमंत्री
Himachal News : 6 माह में 50 मेगावाट सौर ऊर्जा का होगा दोहन: मुख्यमंत्री

Himachal News : शिमला। मुख्यमंत्री (Chief Minister) सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने आज यहां ऊर्जा विभाग (Department of Energy) के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की समीक्षा करते हुए प्रदेश में सौर ऊर्जा (solar energy) उत्पादन को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिला ऊना (Una) के पेखुबेला (Pekhubela) में 32 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित की गई है और कुटलैहड़ (Kutlahar) विधानसभा क्षेत्र में 10 मेगावाट और गगरेट (Gagret) विधानसभा क्षेत्र में 5 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। प्रदेश आगामी 6 माह में लगभग 50 मेगावाट सौर ऊर्जा का दोहन सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने अधिकारियों को सौर ऊर्जा परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाने और समयबद्ध पूर्ण करने के साथ-साथ नई परियोजनाओं के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। सुक्खू ने कहा कि सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश के लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि इन परियोजनाओं से प्रदेश के लोग आजीविका कमा सके। उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं बोनाफाइड हिमाचलियों को आवंटित की जाएगी और प्रदेश के लोगों को सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली की मांग में निरन्तर वृद्धि हो रही है इसलिए जल विद्युत के साथ-साथ सौर ऊर्जा का अधिकतम दोहन सुनिश्चित किया जा रहा है। सौर ऊर्जा पर्यावरण हितैषी और ऊर्जा का नवीकरणीय साधन है। इससे कार्बन उत्सर्जन (carbon emission) में कमी और जीवाश्म ईंधन (fossil fuel) पर निर्भरता को कम किया जा सकता है। सौर ऊर्जा परियोजनाओं का रख-रखाव आसानी से किया जा सकता है और इनका जीवनकाल भी लम्बा होता है। हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) को 31 मार्च, 2026 तक हरित ऊर्जा राज्य (Green Energy State) के रूप में स्थापित करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश सरकार हरित उद्योगों को बढ़ावा प्रदान कर रही है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जलवायु परिवर्तन विश्व की सबसे बड़ी चुनौती है और प्रदेश सरकार हरित पहल के माध्यम से ग्लोबल वार्मिंग (Global warming) के प्रभावों को कम करने की दिशा में कार्य रही है। प्रदेश सरकार ई-वाहनों (E-Vehicles) के संचालनों को बढ़ावा प्रदान कर रही है और हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) की बसों को इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) के बेड़े में परिवर्तित किया जा रहा है।

बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव आरडी नजीम, देवेश कुमार, अमनदीप गर्ग, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमेटिड के प्रबंध निदेशक हरिकेष मीणा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : राज्यपाल ने 356 मेधावियों को किया सम्मानित