Himachal News : मणिमहेश यात्रा के दौरान सड़क हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत

0
288
Himachal News : मणिमहेश यात्रा के दौरान सड़क हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत
Himachal News : मणिमहेश यात्रा के दौरान सड़क हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत

Himachal News : चम्बा। उत्तर भारत की मशहूर की मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra) के दौरान एक सड़क हादसे (road accident) में 3 श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि 10 घायल हो गए। यह हादसा भरमौर-भरमाणी मार्ग (Bharmour-Bharmani Road) पर हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार 3 श्रद्वालुओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि 10 श्रद्वालु घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार ये हादसा बुधवार सुबह हुआ। श्रद्धालु चौरासी मंदिर (Chaurasi Temple) में शीश नवाने के बाद भरमाणी माता (Bharmani Mata) के मंदिर जा रहे थे। रास्ते में डंगा धंसने की वजह से ये हादसा हुआ। गाड़ी जोकि बोलेरो कैंपर थी, में 13 श्रद्धालु सवार थे। हादसा उस समय हुआ जब वाहन तीव्र मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और सीधा गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासनिक टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नागरिक अस्पताल भरमौर (Civil Hospital Bharmour) में भर्ती कराया गया है। बचाव कार्य में स्थानीय निवासियों ने काफी साथ निभाया।

घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कांगड़ा (kangra) के टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) भेज दिया गया है। इस घटना के पश्चात जिला प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और इस बीच मणिमहेश यात्रा के दौरान यात्रियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : अवैध कटान से सख्ती से निपटेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी सरकार: सीएम सुक्खू