Himachal News : रिकांगपिओ। उपायुक्त (Deputy Commissioner) किन्नौर (Kinnaur) डा. अमित कुमार शर्मा (Dr. Amit Kumar Sharma) ने जिले के पूह (pooh) विकास खंड में 3 दिवसीय ‘ग्रीष्म महोत्सव’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले एवं त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं और जनजातीय जिला किन्नौर तो अपनी समृद्ध संस्कृति, वेश-भूषा, खान-पान व पहरावे के लिए पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनाए हुए है। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम हमारी समृद्ध संस्कृति का पालन करते हुए इसे आने वाली पीढ़ी के लिए संजोए रखने में अपनी भूमिका अदा करें।

डा. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश सहित जनजातीय जिलों की समृद्ध संस्कृति व सांस्कृतिक धरोहरों के सरंक्षण एव संवर्धन के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं तथा मेले एवं त्यौहारों के आयोजन में पूर्ण योगदान प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनजातीय जिला किन्नौर में मेले एवं त्यौहार का महत्व इसलिए भी विशेष स्थान रखता है क्योंकि यहां की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण अपसी मिलन, भाईचारे व सदभाव को मेलों एवं त्यौहारों के माध्यम से कायम रखा जा सके।

उपायुक्त ने बताया कि इस 3 दिवसीय ग्रीष्म महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों व खेल-कूद प्रतियोगताओं के आयोजन के साथ-साथ महिलाओं के लिए रस्सा-कस्सी तथा वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर किन्नौर के कलाकारों द्वारा किन्नौरी संस्कृति पेश कर सांस्कृतिक संध्या का समा बांधा गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह विनय मोदी, उपायुक्त को पत्नी शिवानी शर्मा व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित उपस्थित रहे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : जयराम ठाकुर भ्रामक बयानबाजी कर लोगों को बरगला रहे: रोहित ठाकुर