Himachal News : सरकाघाट में 2 नए न्यायालय कक्षों का उद्घाटन

0
185
Himachal News : सरकाघाट में 2 नए न्यायालय कक्षों का उद्घाटन
Himachal News : सरकाघाट में 2 नए न्यायालय कक्षों का उद्घाटन

Himachal News : सरकाघाट (मंडी)। मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) हिमाचल उच्च न्यायालय (Himachal High Court) न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव (Justice MS Ramachandra Rao), मंडी (Mandi) जिले के प्रशासनिक न्यायमूर्ति (Administrative Justice) अजय मोहन गोयल (Ajay Mohan Goyal) व हिमाचल उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिविल जज (Civil Judge) सरकाघाट (Sarkaghat) में न्यायालय कक्षों सहित वलनरेबल विटनेस डिपोसिशन सेंटर (Vulnerable Witness Deposition Centre) का भी लोकार्पण किया।

इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने सरकाघाट के लोगों व अधिवक्ताओं को नए न्यायालय का लोकार्पण करते हुए शुभकामनाएं दी और कहा कि सरकाघाट का न्यायिक परिसर बनाने के लिए भूमि का चयन किया जा चुका है और उसका निर्माण कार्य जल्द ही आरम्भ कर दिया जाएगा।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश (District and Sessions Judge) मंडी राजेश तोमर (Rajesh Tomar) ने उच्च न्यायालय का 2 नए न्यायालय कक्ष एवम वलनरेबल विटनेस डिपोसिशन सेंटर के लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए स्वागत करते हुए बताया कि इन 2 नए न्यायालयों का लोकार्पण होने से सरकाघाट की आम जनता एवं वकीलों को सहुलियत प्राप्त होगी।

मौजूदा समय में न्यायालय जिन भवनों में कार्य कर रहे थे। वह जर-जर हालात में थे तथा सिविल जज सरकाघाट का न्यायालय सरकाघाट स्कूल के भवन में चल रहा था। प्रशासनिक न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल ने इस मौके पर प्रशासन के प्रयासों को सराहते हुए बताया कि मिनी सचिवालय के परिसर में अब सरकाघाट के लोगों को सिविल कोर्ट (Civil Court) एवं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की सेवाएं एक ही छत के नीचे प्राप्त होंगी।

बार एसोसिएशन (bar Association) सरकाघाट की तरफ से अनीश शर्मा ने मुख्य न्यायाधीश हिमाचल प्रदेश का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (additional district and sessions judge) सरकाघाट डा. अवीरा बासू (Dr. Avira Basu), सीनियर सिविल जज (Senior Civil Judge) निखिल अग्रवाल (Nikhil Agarwal) एवं सिविल जज (Civil Judge) डा. युद्धवीर सिंह (Dr. Yudhveer Singh) सहित SDM सरकाघाट स्वाति डोगरा, DSP सरकाघाट संजीव गौतम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चुनी लाल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सरकाघाट डा. देशराज, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी सरकाघाट बार काउंसिल (bar Council) के सदस्य मौजूद रहे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : TB मुक्त अभियान में पंचायतों की सहभागिता होगी सुनिश्चित: डा. गुलेरी