Himachal News : सिंगल यूज प्लास्टिक पाए जाने पर 14 हजार रुपए जुर्माना

0
190
Himachal News : सिंगल यूज प्लास्टिक पाए जाने पर 14 हजार रुपए जुर्माना
Himachal News : सिंगल यूज प्लास्टिक पाए जाने पर 14 हजार रुपए जुर्माना

Himachal News : मंडी। हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Himachal Pradesh State Pollution Control Board), क्षेत्रीय कार्यालय मंडी (Regional Office Mandi) के क्षेत्रीय अधिकारी विनय कुमार ने आज पंडोह (Pandoh) क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक (Single use plastic) पर पूर्ण प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने के लिए पंडोह बाजार में औचक निरीक्षण किया।

यह जानकारी विनय कुमार ने दी और बताया कि इस दौरान पंडोह में 30 दुकानों के निरीक्षण किये गए। उन्होंने बताया कि दो दुकानों में 6 किलो 200 ग्राम प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया तथा संबंधित दुकानदारों के 14 हजार रुपये के चालान (Fine) किए गए। इस अवसर पर उन्होंने व्यापारियों को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध बारे जागरूक भी किया। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : धर्मशाला को ग्रीन-क्लीन सिटी बनाने के लिए अभियान होगा शुरू