Himachal Loksabha Chunav Kangna: बॉलीवुड अभिनेत्री कगंना रनौत को बीजेपी मंडी से दे सकती है टिकट

0
293
Himachal Loksabha Chunav Kangna
बॉलीवुड अभिनेत्री कगंना रनौत। 

Aaj Samaj (आज समाज), Himachal Loksabha Chunav Kangna, नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद देश भर में चुनावी सरगर्मियां लगातार बढ़ रही हैं। हिमाचल में भी राजनीतिक दल एक्टिव मोड में हैं। ताजा जानकारी के अनुसार बीजेपी बॉलीवुड अभिनेत्री कगंना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है।

  • चारों सीटों पर एक जून को है वोटिंग
  • छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी 

दो सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है बीजेपी

बीजेपी हिमाचल प्रदेश की कुल 4 में से दो सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। अब कांगड़ा और मंडी बची हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी मंडी सीट से उम्मीदवारी के लिए जिन नामों पर विचार कर रही है उनमें कंगना का नाम भी शामिल है। अभिनेत्री को टिकट की मजबूत दावेदारों में माना जा रहा है।

कल या परसों आ सकती है तीसरी सूची

बीजेपी अब तक दो लिस्ट जारी कर 267 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। तीसरी लिस्ट के लिए 20-21 मार्च की तारीख बताई जा रही है। इनमें कंगना रनौत का नाम हो सकता है। कुछ दिन पहले कंगना ने कहा था, मैं बीजेपी की प्रवक्ता नहीं हूं। यह ऐलान करने के लिए यह सही जगह और समय नहीं है और अगर ऐसा कुछ होता है तो इसका ऐलान पार्टी अपने हिसाब से और सही समय, सही जगह पर करेगी। कंगना ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की बातों से इनकार नहीं किया था।

मूल रूप से मंडी जिले की रहने वाली हैं कंगना

बता दें कि कंगना रनौत मूल रूप से मंडी जिले की रहने वाली हैं। वह राजपूत समाज से आती हैं और मंडी में राजपूत समाज के वोटरों अच्छी खासी तादाद है। अनुसूचित जातियों के वोटर भी मंडी में काफी संख्या में हैं, जिन्हें बीजेपी का समर्थक माना जाता है। वोटों का यह समीकरण बीजेपी को फायदा पहुंचा सकता है। हिमाचल की चार लोकसभा सीटों पर 1 जून को वोटिंग होगी। साथ ही वहां की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी 1 जून को ही होगा। कांग्रेस के छह विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद ये सीटें खाली हुई हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook