Aaj Samaj (आज समाज), Himachal Landslide, शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पास आज अलसुबह लैंडस्लाइड के कारण दो मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पांच अन्य मजदूरों ने भाग कर जान बचाई। पुलिस ने दोनों लोगों के शवों को आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया है। आईजीएमसी में सीएमओ महेश ने बताया कि लैंड स्लाइड में दबे दो मजदूरों को अस्पताल लाया गया था जिनकी मौत हो गई है। डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने पुलिस, एसडीआरएफ, फायर और होम गार्ड के बचाव कार्यों में बेहतर प्रयासों की सराहना की। बता दें कि प्रदेश में अब बारिश व बर्फबारी बंद हो गई है।
बिहार के हैं मृतक
जानकारी के अनुसार शिमला के जुन्गा मार्ग पर अश्वनी खड़ में सुबह करीब सवा छह बजे हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस, अग्निशमन, एसडीआरएफ और होम गार्ड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव का काम शुरू करवाया। लगभग एक घंटे में दोनों लोगों के शव मलबे से निकाल लिए गए। उनकी पहचान पहचान 34 वर्षीय राकेश और 36 वर्षीय राजेश कुमार निवासी बिहार के रूप में हुई है। घायलों में 18 वर्षीय राहुल कुमार, 42 वर्षीय मेघ साहनी, 35 वर्षीय बैजनाथ राम, 45 वर्षीय अशोक राम निवासी बिहार और 20 वर्षीय टोनी कुमार निवासी चम्बा शामिल हैं। जिला प्रशासन द्वारा मृतकों और घायलों को अंतरिम राहत प्रदान कर दी गई है।
प्रदेश में 11 फरवरी तक मौसम साफ
किन्नौर में सोमवार को बड़ी चट्टान गिरने से मूलिंग नाला के पास रोड बंद हो गया था। हाल ही में हुई बारिश व बर्फबारी से सोमवार शाम तक हिमाचल में चार नेशनल हाईवे और 675 सड़कें बंद थी। वहीं कुल 1416 विद्युत ट्रांसफार्मर ठप होने से बिजली और पानी की सप्लाई प्रभावित हुई। प्रदेश में अब 11 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा। हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रबंधन के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने बताया कि हाल फिलहाल की बारिश-बर्फबारी से अब तक प्रदेश को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें:
- New Mobile Towers Approval: देश के 55,000 गांवों में बेहतर होगी इंटरनेट कनेक्टिविटी
- Uddhav Thackeray ने की अब पीएम मोदी की तारीफ, सियासी हलचल तेज
- ED Raids AAP Leaders: केजरीवाल के पीएस व आप नेताओं के घर ईडी के छापे
Connect With Us: Twitter Facebook