Himachal News (आज समाज), शिमला : हिमाचल प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस सरकार प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रयासरत्त है। इसी के चलते जहां सरकार ने स्कूलों में बच्चों की खेल प्रतियोगिता में वृद्धि कर दी है वहीं इन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की प्रतिदिन की डाइट मनी में भी उल्लेखनीय वृद्धि की है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य बच्चों को खेलों के साथ जोड़ना और उनकी खेल प्रतिभा को निखारना है ताकि व प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें। प्रवक्ता ने आगे बताया कि स्कूलों की अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को अब 250 रुपये डाइट मनी मिलेगी। सरकार ने डाइट मनी 120 से 250 रुपये कर अधिसूचना जारी कर दी है।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जिला अधिकारियों को नई व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। डाइट में अब पनीर और केला भी शामिल किया गया है। एक दिन में तीन समय के भोजन पर 250 रुपये खर्च होंगे। अंडर-14 आयु वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को क्या भोजन दिया जाएगा, इसे तय करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित करने को कहा गया है। सरकार का मानना है कि 120 रुपये की डाइट मनी में तीन टाइम का खाना उपलब्ध करवाना आयोजकों के लिए बड़ी चुनौती था।