Himachal News: हिमाचल में दलबदलुओं पर सरकार की बड़ी कार्रवाई

0
126
हिमाचल में दलबदलुओं पर सरकार की बड़ी कार्रवाई
हिमाचल में दलबदलुओं पर सरकार की बड़ी कार्रवाई

Himachal News (आज समाज)शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने बुधवार को एक और ऐतिहासिक फैसला किया। विधानसभा ने इस फैसले में पूरे देश के लिए एक नजीर पेश करते हुए अपने उन पूर्व विधायकों की पेंशन खत्म कर दी, जिन्होंने इसी साल प्रदेश की सुक्खू सरकार से बगावत की थी और बाद में भाजपा का दामन थाम लिया था।

विधानसभा ने यह फैसला दल बदल निरोधक कानून के तहत लिया और इस संबंध में हिमाचल प्रदेश विधानसभा सदस्यों के भत्ते और पेंशन अधिनियम संशोधन विधेयक पारित कर दिया। यह विधेयक सदन ने विपक्ष के विरोध के बीच ध्वनिमत से पारित किया। विधेयक के पारित होने के बाद अब इसे राज्यपाल की मंजूरी को भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद ही यह कानून बन जाएगा।

इस संशोधन विधेयक पर हुई चर्चा का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सत्ता व कुर्सी सदैव साथ नहीं रहती। मगर राजनीति में सिद्धांत जिंदा रहते हैं। उन्होंने कहा कि दलबदल करने वाले सदस्यों की मुझसे नाराजी हो सकती है, मगर उन्होंने पार्टी को धोखा दिया।

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के मकसद से संशोधन विधेयक को प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि विधायक रात को भोजन हमारे साथ करते हैं तथा सुबह वोट कहीं और देते हैं। उन्होंने स्वच्छ लोकतंत्र के लिए संशोधन विधेयक का समर्थन करने का आग्रह सदन से किया ताकि भविष्य में कोई दलबदल की हिम्मत न कर सके।