हिमाचल सरकार ने बदले 9 पुलिस अफसर

0
424

आज समाज डिजिटल, शिमला:

हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक आईपीएस और आठ एचपीएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत आईपीएस चारू शर्मा को डीएसपी बंजार लगाया गया है। वहीं, एचपीएस एएसपी मनमोहन सिंह को सीआईडी शिमला से एएसपी विजिलेंस मंडी, डीएसपी सुरिंदर कुमार को महिला रिजर्व बटालियन बस्सी बिलासपुर से डीएसपी नूरपुर लगाया गया हैं। वहीं, डीएसपी नूरपुर ट्रांसफर किए आईपीएस अभिषेक के तबादला आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।
उधर, नियुक्ति का इंतजार कर रहीं श्वेता ठाकुर को डीएसपी विजिलेंस सोलन लगाया गया है। डीएसपी विजिलेंस सोलन संतोष कुमार शर्मा को वहां से बदलकर डीएसपी विजिलेंस बद्दी लगाया गया गया है। हरोली के डीएसपी अनिल कुमार को डीएसपी विजिलेंस ऊना लगाया गया है। डीएसपी मंडी अनिल कुमार को डीएसपी हरोली ऊना लगाया गया है। बंजार के डीएसपी बिन्नी मिन्हास को डीएसपी एसडीआरएफ मंडी भेजा गया है। नियुक्ति का इंतजार कर रहे वीरी सिंह को डीएसपी महिला रिजर्व बटालियन बस्सी बिलासपुर में तैनात किया गया है।