24 पंचायतों के 172 पात्र परिवारों को बांटे गैस कनेक्शन
आज समाज डिजिटल, धर्मशाला:
प्रदेश ने महिलाओं को खाना पकाने के चूल्हे के धुएं से छुटकारा दिलाने तथा पर्यावरण संरक्षण में हिमाचल गृहणी सुविधा योजना ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस योजना के तहत लगभग 2.92 लाख हजार पात्र परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं। हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत 172 परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं। ये जानकारी सरवीन ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित करने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में नए पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन प्रदान करने और मुफ्त रिफिल देने की व्यवस्था को यथावत रखने के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
इस दौरान सरवीन ने शाहपुर विश्राम गृह में अपनी ऐच्छिक निधि से 50 जरूरतमंद लोगों को 15 लाख के चेक वितरित किए।
उन्होंने कहा कि महिलाओं का सामाजिक, आर्थिक उत्थान तथा उन्हें विकास के समान अवसर प्रदान करना सरकार की उच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयन्ती नारी सम्बल योजना के अंतर्गत 65 से 69 वर्ष की वरिष्ठ महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने के लिए 55 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि गरीब बेटियों की शादी में अनुदान के लिए शगुन नाम से नई योजना आरम्भ की गई है जिसमें बेटी के विवाह के समय 31 हजार रुपये की सहायता उपलब्ध करवाने के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
इसके साथ ही सरवीण ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण के तहत सभी नागरिक वैक्सीन लगवाएं, ताकि किसी भी स्तर पर संक्रमण खेलने का खतरा नहीं रहे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल की अनुपालन सभी नागरिकों को सुनिश्चित करनी होगी।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.