आज समाज डिजिटल, Himachal Election Voting Live : हिमाचल प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के लिए वाटिंग सुबह 8 बजे से जारी है। 68 विधानसभा सीटों पर बड़ी तादाद में लोग अपने अपने सेंटर पर आकर मतदान कर रहे हैं जोकि मजबूत लोकतंत्र की निशानी है।
(Himachal pradesh elections 2022) हिमाचल में एक ही चरण में हो रहे चुनाव में 412 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं। इनमें से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिलाएं मतदाता हैं। चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम जयराम ठाकुर और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने जनता से वोट डालने की अपील की है।
Himachal Pradesh में दोपहर 1 बजे तक 37.30 प्रतिशत
हिमाचल प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 37 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है। इससे पहले सुबह 11 बजे तक 17.98 फीसदी वोटिंग हुई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक बिलासपुर- 34.05 प्रतिशत, चंबा- 28.35 प्रतिशत, हमीरपुर- 35.86 प्रतिशत, कांगड़ा- 35.50 प्रतिशत, किन्नौर- 35 प्रतिशत, कुल्लू- 43.33 प्रतिशत, लाहौल स्पीति- 21.95 प्रतिशत, मंडी- 41.17 प्रतिशत, शिमला- 37.30 प्रतिशत, सिरमौर- 41.89 प्रतिशत, सोलन- 37.90 प्रतिशत और ऊना में 39.93 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र (Himachal Election Voting Live)
चंबा जिले की पांगी तहसील के चासक भटोरी में भारी बर्फबारी के बाद मतदान हो रहा है। यहां मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए लोगों को बर्फ की सफेद चादर से होकर गुजरना पड़ रहा है। एक ओर लोग बर्फ पर चलकर वोट डालने जा रहे हैं तो दूसरी ओर विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र tashigang पर भी लोग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। किन्नौर जिले में स्थित tashigang दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है।
वहीं शिमला में सुबह 11.30 बजे तक 18, सोलन 32, सिरमौर 21.66, हमीरपुर 19.40, बिलासपुर 13.84, मंडी 21.92, ऊना 19.92, कांगड़ा 16.94, चंबा 12.07, कुल्लू 14.54, लाहौल-स्पीति 6.05 और किन्नौर में 20 फीसदी मतदान हुआ है।
ये भी पढ़ें : Who Will Win T20 World Cup : कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2022, सबसे सटीक भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें : इस वजह से सानिया मिर्जा का हो सकता है तलाक, सामने आई शोएब की पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड तस्वीरें
ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी
ये भी पढ़ें : अर्चना गौतम को बिग बॉस 16 से कितनी फीस मिली, क्या दोबारा होगी एंट्री