आज समाज डिजिटल, शिमला (Himachal Election): मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बुधवार को यहां बताया कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को जारी किए डाक मतपत्रों (Ballot paper vote) में से 6 दिसंबर 2022 तक 52,859 डाक मतपत्र (87 प्रतिशत) प्रदेश के सभी रिटर्निंग अधिकारियों के पास पहुॅंच गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में 2022 के विधानसभा चुनावों में चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को जारी किए गए डाक मतपत्रों में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। 

गर्ग ने आगे बताया कि जहां एक ओर पिछले चुनावों में मतदान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को जारी डाक मतपत्रों में से 45,126 मतपत्र प्राप्त हुए थे वहीं दूसरी ओर इन चुनावों में अब तक प्राप्त डाक मतपत्रों की संख्या 52,859 है जो पिछले चुनावों की अपेक्षा 17 प्रतिशत अधिक है।  इसके अलावा अब तक अनिवार्य सेवा वाले मतदाताओं से 38207 और सेवा मतदाताओं से 21768 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं, जिससे कुल डाक मतपत्रों की संख्या 112834 हो गई है। (Ballot paper vote)

ये भी पढ़ें : Gujarat Assembly Election 2022 Updates : पीएम मोदी ने डाला वोट, एक झलक पाने के लिए उमड़ा जनसैलाब

ये भी पढ़ें : Delhi MCD Election Voting Updates

ये भी पढ़ें : शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को 126 सीटों के साथ मिलता दिख रहा बहुमत, बीजेपी पीछे

ये भी पढ़ें : मुंबई में धारा 144 लगाने के आदेश, 2 जनवरी तक प्रदर्शन, बैठकों समेत इन एक्टिविटीज पर पूर्णत: रोक

Connect With Us: Twitter Facebook