Himachal Cloud Burst News: हिमाचल के कुल्लू और मंडी जिले में 3 जगह बादल फटे, 40 लोग लापता

0
179
Himachal Cloud Burst News हिमाचल के कुल्लू और मंडी जिले में 3 जगह बादल फटे, 40 लोग लापता
Himachal Cloud Burst News : हिमाचल के कुल्लू और मंडी जिले में 3 जगह बादल फटे, 40 लोग लापता

Cloud Burst In Mandi And Kullu District, (आज समाज), शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में दो जगह और मंडी जिले में एक जगह बादल फटने से बड़े पैमाने पर तबाही की सूचनाएं हैं। शुरुआत जानकारी के अनुसार तीनों जगह से लगभग 40 लोग लापता बताए गए हैं। कुल्लू के मलाणा और निरमंड में बादल फटने की घटनाएं हुई हैं और मंडी के थलटूखोड़ में आधी रात को बादल फटने से तबाही मची है।

  • एयरफोर्स को अलर्ट किया

मंडी : स्कूल, मकान व अस्पताल क्षतिग्रस्त

मंडी में पधर उपमंडल के थलटूखोड़ में में बादल फटने की घटनाओं से स्कूल, मकान व अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।  यहां  35 लोगों को बचा लिया गया है। एहतियातन डीसी अपूर्व देवगन के आदेश पर मंडी के पधर के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान आज बंद रखे गए हैं। मंडी जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स को अलर्ट किया है। एनडीआरएफ से भी मदद की अपील की गई है। सड़कें और रास्ते टूटने के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है। डीसी और रेस्क्यू टीमें पैदल ही प्रभावित क्षेत्र में पहुंच रही हैं।

9 लोग लापता, 1 शव बरामद

थलटूखोड़ के पंचायत प्रधान कली राम ने बताया कि थलटूखोड के तेरंग और राजबन गांव में बादल फटे हैं। यहां तीन मकानों के ढहने की खबर है और सड़क कनेक्टिविटी ठप हो गई है। 9 लोग यहां से लापता हैं और अब तक एक शव बरामद किया गया है। एसडीआरएफ समेत अन्य बचाव टीमें मौके पर रवाना की गई हैं।

निरमंड ब्लॉक के झाकड़ी में फटा बादल, 19 लोग लापता

शिमला-कुल्लू सीमा पर निरमंड ब्लॉक के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक आज तड़के बादल फटने से कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यहां 19 लोगों के लापता होने की खबर है। उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। अनुपम कश्यप ने बताया कि बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से 19 लोगों के लापता होने की जानकारी है।  एसडीएम रामपुर निशांत तोमर घटना स्थल पर पहुंच रहें है। सड़क कई जगह बंद हैं और बचाव टीम 2 किमी पैदल मौके पर पहुंचने का प्रयास कर रही हैं।

निरमंड इलाके के बागीपुल में 10 मकान व 15 गाड़ियां बहीं

कुल्लू जिले के निरमंड इलाके के बागीपुल में पटवार खाना, होटल, व दुकानों समेत 8-10 मकान बह गए हैं। यहां 7-10 लोगों के लापता होने की सूचना है। सात लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सर्च अभियान शुरू जारी है। निरमंड में कई पुल बह गए हैं, अधिकतर सड़कें बंद हैं। बागीपुल में बस स्टैंड का नामोनिशान खत्म हो गया है। 15 गाड़ियां भी बह गई हैं।

कुल्लू : मलाणा में पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त, पार्वती उफान पर

कुल्लू जिले के मलाणा नाले में भारी बारिश के दौरान बादल फटने से मलाणा वन और मलाणा टू पावर प्रोजेक्ट को भारी क्षति पहुंची है। भारी बारिश के बाद पार्वती नदी का भी जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ गया है। जिया, भुंतर सहित नदी तट पर लगते तमाम क्षेत्रों से लोगों को अपने घर खाली कर सुरक्षित जगह जाने की अपील की गई है। साथ ही व्यास और तीर्थन नदियों का भी जलस्तर बढ़ा है।