Himachal By-Elections
आज समाज डिजिटल, शिमला:
Himachal By-Elections मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि महंगाई को लेकर उनकी सरकार चिंतित हैं, लेकिन कांग्रेस के राज में क्या सभी कुछ मुफ्त मिलता था। उन्होंने कहा कि आज हमें महंगाई की वजह समझनी चाहिए। कोविड के कारण वैश्विक स्तर पर महंगाई हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में तो कोविड भी नहीं था, लेकिन फिर भी महंगाई कहां जा पहुंची थी। महंगाई को लेकर कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है। कांग्रेस बस श्रद्धांजलि के नाम पर वोट मांग रही है। वे बुधवार को मंडी संसदीय हलके में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
Himachal By-Elections प्रदेश का हुआ चहुंमुखी विकास
मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमने 65 साल की सभी माताओं और बहनों को पेंशन दी। बुजुर्गों के लिए पेंशन की उम्र 70 साल करने के साथ ही पेंशन की रकम दोगुनी कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान योजना शुरू की तो हमने भी हिमकेयर योजना चलाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे काम नहीं मानती है। हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है।