Himachal Budget Session सदन में पीएम मोदी पर टिप्पणी, सत्ता पक्ष और विपक्ष में हंगामा

0
397
Himachal Budget Session

Himachal Budget Session सदन में पीएम मोदी पर टिप्पणी, सत्ता पक्ष और विपक्ष में हंगामा

आज समाज डिजिटल, शिमला।

Himachal Budget Session : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस सदस्य जगत सिंह नेगी द्वारा शनिवार को बजट पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर सदन में भारी हंगामा हुआ। इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य काफी समय तक एक-दूसरे पर कटाक्ष करते रहे और शोरगुल भी किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस दौरान कड़े तेवर (Himachal Budget Session) अपनाते हुए जहां जगत सिंह नेगी को खरी-खरी सुनाई, वहीं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को भी सलाह दी कि वह अपने दल के सदस्यों को सीमा में रहकर अपनी बात रखने को कहें।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री पर टिप्पणी

जगत सिंह नेगी ने बजट चर्चा के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जबरदस्त विरोध किया। (Himachal Budget Session) संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री को लेकर की जा रही असंवैधानिक टिप्पणियों को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने सदन की कार्यवाही से जगत सिंह नेगी की टिप्पणियों को हटाने की भी मांग की। इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जगत सिंह नेगी का बचाव किया, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ। (Himachal Budget Session) इसी हंगामे के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सदन में लौट आए और जगत सिंह नेगी की टिप्पणियों का जबरदस्त विरोध किया।

विपक्ष विपरीत टिप्पणियां कर गलत परंपरा डाल रहा

मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी आज देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के लोकप्रिय नेता हैं और जगत सिंह नेगी के अपशब्द कहने से वह छोटे नहीं हो जाएंगे। (Himachal Budget Session)  उन्होंने कहा कि विपक्ष विपरीत टिप्पणियां कर गलत परंपरा डाल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जगत सिंह नेगी जब बोलने लगते हैं तो वह भाषा और संयम दोनों खो जाते हैं तथा सदन में जानबूझकर हंगामे की स्थिति पैदा करते हैं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर जगत सिंह नेगी को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया। बाद में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने व्यवस्था दी कि जगत सिंह नेगी द्वारा प्रधानमंत्री को लेकर की असंवैधानिक टिप्पणी को रिकार्ड से हटाया जाएगा। इसके बाद सदन का माहौल सामान्य हुआ और कार्यवाही सुचारू रूप से चली।

Also Read :  यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र में आग

Connect With Us: Twitter Facebook