Himachal Accident: चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर पर्यटक बस पलटी, 31 घायल, 6 गंभीर

0
88
Himachal Accident
Himachal Accident: मंडी के पास चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पर पर्यटक बस पलटी, 31 घायल, 6 गंभीर
  • दुर्घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार होने की आशंका
  • आज तड़के करीब चार बजे यह हुआ हादसा : एएसपी 
  • 31 घायलों में बस कंडक्टर और ड्राइवर भी शामिल

Bust Accident On Chandigarh-Manali Highway, (आज समाज), शिमला: हिमाचल प्रदेश में मंडी के पास चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग (Chandigarh-Manali Highway) पर आज अलसुबह बड़ा हादसा हो गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार यहां एक पर्यटक वोल्वो बस पलट गई और हादसे में 31 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 2 गंभीर हैं। सुचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

दिल्ली से कसोल जा रही यह थी बस

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मंदिर सागर चंद्र के अनुसार,आज तड़के करीब चार बजे मंडी से पंडोह के बीच चार मिल के पास यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि  वोल्वो बस पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलटी। यह दिल्ली से कसोल जा रही यह थी। हादसे में 31 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : Road Accident In Himachal Mandi कार खाई में गिरने से 4 लोगो की मौत

कसोल जा रही थी बस

एएसपी मंदिर सागर चंद्र ने बताया कि बस में लगभग 38 यात्री सवार थे। दो यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए  मंडी अस्पताल से नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं। बस दिल्ली से कुल्लू जिले की पार्वती घाटी में कसोल जा रही थी। उन्होंने बताया कि घायलों में बस का कंडक्टर और ड्राइवर भी हैं।  शुरुआती जांच के अनुसार दुर्घटना का मुख्य कारण तेज गति से गाड़ी चलाना हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Himachal Karsog Accident: खाई में गिरी सुमो, 4 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत