Gurgaon and Faridabad News : गुड़गांव से फरीदाबाद आना जाना हुआ और भी महंगा; बढाया गया टोल, जानें कितना मंहगा हुआ सफर

0
10
Gurgaon and Faridabad News : गुड़गांव से फरीदाबाद आना जाना हुआ और भी महंगा; बढाया गया टोल, जानें कितना मंहगा हुआ सफर
Gurgaon and Faridabad News : गुड़गांव से फरीदाबाद आना जाना हुआ और भी महंगा; बढाया गया टोल, जानें कितना मंहगा हुआ सफर

Hike in toll rates Gurgaon to Faridabad ,गुरुग्राम : हरियाणा के 2 प्रमुख औद्योगिक शहरों के बीच सफर करना महंगा हो गया है. गुरुग्राम से फरीदाबाद आवागमन करने पर अब वाहन चालकों को अपनी जेब को और अधिक ढीली करना होगा. टोल दरों में बढ़ोतरी के साथ ही मासिक पास बनवाना भी महंगा हो गया है. कार से एक साइड की यात्रा पर 10 रूपए और डबल जर्नी पर 15 रूपए की बढ़ोतरी हुई है. लोगों को इस रूट पर कार से अब सिंगल जर्नी के लिए 40 रूपए और 24 घंटे में आवागमन पर 60 रूपए टोल टैक्स चुकाना होगा.

29 जून से प्रभावी हुई बढ़ोतरी

बता दें कि जिले से फरीदाबाद की कनेक्टिविटी के लिए गुरुग्राम- फरीदाबाद व सोहना- बल्लभगढ़ रोड़ वाहनों के लिए प्रमुख मार्ग है. नौकरीपेशा से लेकर निजी कार्यों और सवारियों से लेकर स्टूडेंट्स सब इसी सड़क मार्ग का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में इस रूट पर सफर करने वाले लोगों को टोल टैक्स के रूप में अब ज्यादा पैसों का भुगतान करना पड़ेगा. नई टोल दरें 29 जून से लागू हो गई है.

गुरुग्राम -फरीदाबाद रोड़ पर बंधवाड़ी में टोल प्लाजा है, जबकि सोहना- बल्लभगढ़ रोड पर धौज में टोल प्लाजा है. इन दोनों मुख्य सड़क मार्गों से रोजाना डेढ़ लाख से ज्यादा वाहनों का आवागमन रहता है. ऐसे टोल बढ़ोतरी का सीधा असर इन वाहन चालकों की जेब पर पड़ेगा. टोल टैक्स दरों में बढ़ोतरी के बाद अब कार चालक को एक तरफ के लिए 40 रूपए, जबकि 24 घंटे में आवागमन करने पर 60 रूपए देने होंगे, जबकि पहले 30 और 45 रूपए का भुगतान करना होता था.

बस और ट्रक की दरें भी बढ़ी

ट्रक, बस की टोल दरों में सिंगल जर्नी के 20 रुपये और डबल जर्नी के लिए 30 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसी तरह लाइट कमर्शिल वाहनों से वसूले जाने वाले टोल में सिंगल जर्नी पर 10 रुपये और आवागमन पर 15 रुपये की वृद्धि की गई है. मल्टी एक्सल वाहनों से वसूले जाने वाली टोल दरों में बढ़ोतरी नहीं हुई है.

बताया जा रहा है कि बीओटी की शर्तों के तहत तीन साल में टोल रेट रिवाइज करने का प्रावधान हैं और अब 3 साल बाद टोल की दरें बढ़ाई गई हैं. टोल टैक्स दरों में बढ़ोतरी 29 जून से प्रभावी हो रही है.

SHARE