सऊदी अरब में परीक्षा हॉल में हिजाब पर लगा प्रतिबंध

0
515
Hijab Banned in Exam Hall

आज समाज डिजिटल, Hijab Banned in Exam Hall : एक तरफ ईरान में हिजाब के विरोध में पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सऊदी अरब ने अपने देश में परीक्षा हॉल में हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल, सऊदी अरब में प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अक्सर ऐसे बड़े और अहम फैसलों के लिए जाने जाते हैं।

इसी के तहत अब उन्होंने यह नया फैसला लिया है। इसके मुताबिक सऊदी अरब में  शिक्षा और प्रशिक्षण मूल्यांकन आयोग (ETEC) ने  18 दिसंबर को अपने आदेश जारी करते हुए कहा कि देश में छात्राएं अब परीक्षा के दौरान पारंपरिक सऊदी पोशाक अबाया नहीं पहन सकेंगी। आयोग ने इस बात पर जोर देकर कहा कि छात्राओं को परीक्षा हॉल के अंदर स्कूल यूनिफॉर्म का पालन करना चाहिए।  (International News)

ड्रेस के प्रभावी नियमों का पालन जरूरी

आयोग ने कहा कि सार्वजनिक शालीनता के तहत ड्रेस के प्रभावी नियमों का पालन करना चाहिए। खास बात यह है कि  भारत में की गई तरह की कार्रवाई पर बवाल मच गया था और भारतीय स्कूलों द्वारा इसको भेदभावपूर्ण  बताया गया । बता दें कि सऊदी शिक्षा और प्रशिक्षण मूल्यांकन आयोग को पहले शिक्षा मूल्यांकन प्राधिकरण के रूप में जाना जाता था।

यह एक सरकारी संगठन है जो शिक्षा मंत्रालय के साथ सऊदी अरब में शैक्षिक और प्रशिक्षण प्रणालियों की योजना, मूल्यांकन और मान्यता के लिए जिम्मेदार है. मंत्रिपरिषद की डिक्री संख्या 120 के बाद 2017 में एक सरकारी इकाई के रूप में स्थापित ईटीईसी कानूनी और आर्थिक रूप से स्वतंत्र है और सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करता है 

इससे कुछ दिन पहले ही सऊदी अरब सरकार ने हज या उमरा करने वाली महिलाओं को बिना महरम यानी पुरुष गार्जियन के हज पर आने की छूट का ऐलान  किया है। सऊदी अरब ने बिना महरम हज के अलावा महिलाओं के अधिकारों को लेकर कई तरह के बड़े बदलाव किए हैं।  प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को इस तरह के बड़े और बोल्ड फैसले लेने के लिए सराहा जा रहा है। 

ये भी पढ़ें : अर्जेंटीना की टीम का लाखों लोगों ने किया स्वागत, ऐसा मंजर देखा न होगा पहले कभी

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

ये भी पढ़ें : अप्रवासियों की संख्या को दोगुना करने के लिए फिनलैंड ने बनाई ये योजना

Connect With Us: Twitter Facebook