सोहना रोड टोल माफी मामला: डिप्टी सीएम बोले- हाइवे का टोल है इसमें कोई छूट नहीं Highway Toll No Exemption

0
365
Highway Toll No Exemption
महेश शर्मा,गुड़गांव:
Highway Toll No Exemption: सोहना रोड हाइवे पर बने घामडोज टोल पर फीस माफी के लिए दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में हुई बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पूरी तरह हाथ खड़े कर दिए। टोल माफी पर उन्होंने कहा कि टोल किसी के लिए माफ नहीं किया जा सकता। नेशनल हाइवे का टोल है, इसमें वे कुछ नहीं कर सकते। वे केवल आसपास के गांवों के वाहनों को निकलने के लिए बाइपास रोड बना सकते हैं। जिससे कि उन्हें टोल तक जाना ही ना पड़े। इस बैठक में टोल संघर्ष समिति के सदस्यों के एनएचएआई के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान टोल माफी के लिए कोई विकल्प ही नहीं दिया गया। जबकि जेजेपी के नेताओं ने गत सोमवार को टोल पर हुए प्रदर्शन के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के नाम पर आश्वासन दिया था कि वे इस मामले में बीच का रास्ता निकालेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में नहीं निकला हल, दुष्यंत चौटाला ने टोल बचाने के लिए बाइपास रोड बनाने का दिया आश्वासन

गत 6 मार्च से टोल संघर्ष समिति घामड़ोज टोल पर लोकल वाहनों की टोल फीस माफी के लिए आंदोलन कर रही है। गत सोमवार को दो दिन के लिए सोहना रोड हाइवे पर टोल माफी की मांग को लेकर करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद एसीपी सोहना, एसडीएम सोहना के अलावा अन्य अधिकारियों के आश्वासन के बाद मंगलवार शाम तक के लिए टोल फ्री कर दिया गया था।(Highway Toll No Exemption) साथ ही इस मुद्दे पर एनएचएआई के अधिकारियों व टोल संघर्ष समिति के सदस्यों के बीच मंगलवार को बैठक कराने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बुलाया था।
यह बैठक हरियाणा भवन में हुई। इस दौरान टोल माफी के लिए पूरी तरह हाथ खड़े करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह नेशनल हाइवे का टोल है, जिसमें कोई छूट की गुंजाइश ही नहीं है। इसके लिए वे बाइपास रोड बना सकते हैं, जिससे आसपास के वाहन निकल सकेंगे। इस बैठक में संघर्ष समिति के सदस्य अनंतराम तंवर, पूर्व एसपी महाराज सिंह खटाना, सतबीर पहलवान, मनोज सहजावास, डा. समशुद्दीन, देवदत्त शर्मा, ओमबीर पार्षद, धर्म सरपंच, सतीश राघव आदि उपस्थित रहे।

आज से देना होगा हाइवे पर चलने के लिए टोल Highway Toll No Exemption

टोल प्रबंधन ने शाम पांच बजे के बाद टोल वसूलना शुरू कर दिया।(Highway Toll No Exemption) ऐसे में अब लोकल वाहन चालकों को भी सोहना रोड हाइवे पर चलने के लिए टोल फीस देनी पड़ेगी। इसके लिए मासिक पास बनवाया जा सकता है, जिसका चार्ज 315 रुपए तय किया गया है।

Read Also : 10 साल के बच्चे की हत्या के बाद जलाने की कोशिश Murder in Bahadurgarh

Read Also : कांग्रेस नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, दो गिरफ्तार Congress Leader’s Son Murdered

Read Also : झज्जर में घुड़चढ़ी: तलवार लेकर घोड़ी पर बैठी दुल्हन Bride Ghurchari in Jhajjar

Connect With Us : Twitter Facebook