Aaj Samaj (आज समाज),Highest Ravana built in Sector-24 Panipat,पानीपत : श्री कृष्णा क्लब द्वारा सेक्टर-24 में पानीपत के इतिहास का सबसे ऊंचा रावण का पुतला बनवाया। बुराई से अच्छाई की जीत का संदेश देते हुए आखिर कुछ ही क्षणों में राख के ढेर में तब्दील हो गया। विजयदशमी के पर्व पर आयोजित इस मेले में अहंकार से भरपूर रावण, मेघनाद व कुंभकरण के पुतलों हजारों हनुमान भक्तों व हनुमान स्वरूपों की उपस्थिति में दहन कर दिया गया। प्रेस सचिव अजय सिंगला ने बताया कि करीब 125 हनुमान सभाओं ने इस दशहरे में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। क्लब प्रधान वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया, विधायक महिपाल ढांडा, पार्षद विजय जैन, देवेंद्र दत्ता, राहुल नरवाल, पार्षद शकुंतला गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता की उपस्थिति रही। वहीं उद्योगपति राम नारायण रावल, रामनिवास गुप्ता, ईश्वर गोयल, गोपाल तायल भी उपस्थित रहे। सांसद संजय भाटिया ने अपने संदेश में विजयदशमी की बधाई देते हुए बुराइयों को समाप्त करने का संदेश दिया। हजारों लोगों की उपस्थिति में पुतलों का दहन किया गया। दहन से पूर्व पुतलों से निकलने वाली आतिशबाजी ने सबका मन मोह लिया। समस्त हनुमान सभाओं का फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया।