आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
Highest Honorarium To Asha Workers In Haryana: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार समावेशी विकास और राज्य में सभी के लिए समान सुविधाएं सुनिश्चित करने के अपने आदर्श वाक्य पर अथक रूप से काम कर रही है। हरियाणा सरकार विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर पारिश्रमिक प्रदान कर रही है जो कि देशभर में सर्वाधिक है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार अन्य राज्यों की तुलना में आशा वर्कर्स को सर्वोत्तम पारिश्रमिक देने में भी शीर्ष पर है। पूरे देश में हरियाणा की आशा कार्यकतार्ओं को राज्य सरकार द्वारा सबसे अधिक मानदेय स्टेट बजट से दिया जा रहा है।
अतिरिक्त मानदेय 154.45 करोड़ Highest Honorarium To Asha Workers In Haryana
यहां तक कि आशा वर्कर के हरियाणा माडल को पंजाब और अन्य राज्यों में भी लागू करने की मांग की जा रही है। सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार आशा कार्यकतार्ओं की जायज मांगों को लेकर बहुत संजीदा है, जिन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जा रहा है। प्रवक्ता के मुताबिक वर्तमान में हरियाणा राज्य में कुल 20,001 आशा कार्यकर्ता, आशा पे-एप पर रजिस्टर्ड हैं, जिन्हें भारत सरकार के नियमानुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां करने के उपरांत केवल परफॉरमेंस बेस्ड इंसेंटिव दिए जाने का प्रावधान है।
-रुपये 4000/- मासिक निश्चित मानदेय (फिक्स्ड होनोरेरियम),
-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्य-आधारित अर्जित मासिक राशि का 50% अतिरिक्त मानदेय (08 नियमित गतिविधियों को छोड़कर),
-कार्य-आधारित 07 प्रमुख गतिविधियों के लिए रुपए 750/- अतिरिक्त मानदेय।
आशा की मृत्यु उपरांत परिवार की आर्थिक सहायता के लिए रुपए 3.00 लाख।
Comparison of Asha workers allowance with other states (In Rupees)
Haryana | Telangana | UP | Maharashtra | Himachal | Delhi | Punjab |
11000 -14000 |
7000 |
6000 |
6500 |
2750 |
8000-12000 |
2500 Fixed Allowance + NHM and Punjab State Allowance |
5033 आशाओं को 10000 रुपये मानदेय प्रति माह Highest Honorarium To Asha Workers In Haryana
प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च से नवम्बर 2021 तक, 5033 (25.16%) आशाओं को प्रति माह रुपए 10,000/- से अधिक मानदेय दिया गया है; जिसमें से 38 आशाओं को प्रति माह रुपए 18,000/- से अधिक, 318 आशाओं को रुपए 18,000/- से 14,000/- तक तथा 4677 आशाओं को रुपए 14,000/- से 10,000/- तक प्रति माह दिया गया है। इसी प्रकार, बाकि 14968 आशाओं को प्रति माह 10000 /- से 6000/- तक प्रति माह दिया गया है, जिसमें से रुपए 6000/- प्रति माह लेने वाली आशाओं की संख्या पूरे राज्य में केवल 20 है।
कोविड में भी दी गई सहायता Highest Honorarium To Asha Workers In Haryana
इसके अलावा कोविड में मार्च 2020 से अब तक लगातार के दौरान भी आशाओं को प्रति माह अतिरिक्त रुपए 1000/- भारत सरकार के बजट से दिए जा रहे हैं तथा कोविड-19 के संक्रमण से यदि किसी आशा की मृत्यु होती है तो उसके परिवार की आर्थिक सहायता के लिए राज्य में रुपए 53.00 लाख का प्रावधान भी किया गया है, जिसमें से रुपए 50.00 लाख भारत सरकार तथा रुपए 3.00 लाख हरियाणा सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं।
दो आशा परिवारों को दिए 106 लाख रुपये Highest Honorarium To Asha Workers In Haryana
अब तक राज्य में चार आशाओं की मृत्यु कोविड-19 इन्फेक्शन से हुई है और इनमें से दो आशाओं के परिवारों को रुपए 106 लाख (प्रति आशा रुपए 53 लाख) की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है। बाकि दो आशा के केस अभी प्रक्रिया में हैं, जिसमें से राज्य सरकार की तरफ से तीन- तीन लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा चुकी है और रुपए 50.00 लाख प्रति आशा भारत सरकार के दिशानिदेर्शानुसार अनुमोदना के बाद उनको उपलब्ध करवा दिया जायेगा।
तकनीकी सहायता भी दे रही सरकार Highest Honorarium To Asha Workers In Haryana
देश में सबसे पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (हरियाणा) द्वारा आशाओं को एंडरॉयइड बेस्ड स्मार्ट फोन, सीयूजी सिम 30 जीबी डाटा एवं असीमित टॉक-टाइम के साथ उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अतिरिक्त, आशाओं को समय पर मासिक मानदेय भुगतान एवं पारदर्शिता के लिए आशा-पे बनाया गया है, जिसके माध्यम से आशाएं स्वयं अपना मासिक मानदेय-क्लेम बहुत ही सुगमता से कर रही हैं और वह खुद अपने मानदेय भुगतान की स्थिति स्वयं देख सकती हैं। इसके साथ-साथ, राज्य मुख्यालय द्वारा आशाओं के मासिक मानदेय भुगतान की निगरानी लगातार की जाती है।
स्वास्थ्य सुविधाएं भी करा रहे उपलब्ध Highest Honorarium To Asha Workers In Haryana
उल्लेखनीय है कि आशा कार्यकतार्एं समाज के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाती हैं परन्तु राज्य में उनके स्वास्थ्य-कल्याणार्थ कोई योजना नहीं थी, इसीलिए हरियाणा सरकार ने उनके सराहनीय कार्य को देखते हुए उन्हें अइ-ढटखअ का लाभ देने निर्णय किया। जिसके तहत आशा और उसके परिवार के सदस्यों को हरियाणा सरकार द्वारा पंजीकृत हस्पतालों में रुपए पांच लाख तक का प्रति वर्ष इलाज करवाने कि सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
प्रति आशा को 1000 रुपये प्रतिमाह अधिक मानदेय Highest Honorarium To Asha Workers In Haryana
स्वास्थ्य मंत्री और अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) के आदेशानुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन प्लान 2022-24 के अंतर्गत आशाओं की अलग-अलग गतिविधियों के मानदेय में भी बढ़ोतरी हेतु प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जा रहा है और यदि प्रस्तावित मानदेय मंजूर हो जाता है तो आने वाले समय में प्रत्येक आशा को प्रति माह तकरीबन रुपए 1000/- अधिक मानदेय मिल सकेगा।
Also Read: स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
Also Read: शिव पालकी पर फूलों की बारिश
Also Read: हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर का मानदेय दोगुना