Aaj Samaj (आज समाज), Highcourt On Arvind Kejriwal, नई दिल्ली: हाई कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली याचिका खारिज की।
हिंदू सेना ने दायर की थी पिटीशन
बता दें कि हिंदू सेना ने दिल्ली हाई कोर्ट में पिटीशन दायर कर केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की थी। याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा, ऐसी कोई बाध्यता नहीं है कि केजरीवाल अपने पद पर नहीं बने रह सकते।हाई कोर्ट ने कहा, यह कार्यपालिका से जुड़ा मामला है और दिल्ली के उप-राज्यपाल इस केस को देखेंगे। फिर वह राष्टÑपति को भेजेंगे। कोर्ट में इसमें कोई भूमिका नहीं है।
.यह भी पढ़ें:
- Lawyers Letter To CJI: प्रमुख वकीलों ने सीजेआई को पत्र लिख न्यायपालिका पर ‘खास समूह’ के ‘हमलों’ को लेकर जताई चिंता
- Maulana Razvi Barelvi: इस्लाम में शराब हराम, केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन से दूर रहें मुस्लिम
- Supriya Srinet: कंगना रनौत पर भारी पड़ी अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस ने सुप्रिया श्रीनेत को नहीं दिया टिकट